Disha Salian मौत मामले की जांच करने में पुलिस को कितना समय लगेगा: Bombay High Court

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2025

 मुंबई उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को सवाल किया कि शहर की पुलिस को पूर्व ‘सेलिब्रिटी मैनेजर’ दिशा सालियान की हत्या के मामले की जांच करने में और कितना वक्त लगेगा। सालियान की आठ जून 2020 को उत्तरी मुंबई के मलाड में रिहाइशी इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने के कारणमौत हो गई थी। इसके बाद शहर की पुलिस ने दुर्घटना वश मौत का मामला दर्ज किया था।

न्यायमूर्ति एएस गडकरी और न्यायमूर्ति आर आर भोसले की पीठ ने कहा कि सालियान की मौत हुए पांच साल हो चुके हैं, लेकिन अब तक पुलिस यह पता नहीं लगा पाई है कि उनकी मौत आत्महत्या के कारण हुई या फिर गैर-इरादतन हत्या के कारण। पीठ ने लोक अभियोजक मनखुनवर देशमुख की इस दलील के बाद यह टिप्पणी की कि मौत मामले की जांच जारी है।

अदालत ने कहा, “अब तक जांच क्यों जारी है? किसी की मौत हुए पांच साल हो चुके हैं। आपको यह पता लगाना होगा कि यह आत्महत्या का मामला है या फिर गैर इरादतन हत्या का।”

देशमुख ने अदालत को बताया कि सभी आशंकाओं का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है। दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने इस साल मार्च में उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि उनकी बेटी की सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या की गई।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत