राशन कार्ड बनाना है आसान, ऑनलाइन करें आवेदन

By विंध्यवासिनी सिंह | Jan 14, 2022

राशन कार्ड एक बेहद महत्वपूर्ण गवर्नमेंट डॉक्यूमेंट है, जिसका प्रयोग कई जगह पर होता है। गांव में गरीबों के द्वारा राशन कार्ड वास्तव में वह डॉक्यूमेंट है, जिसके जरिए देश में किसी को खाने की कमी ना हो इसका ध्यान सरकार द्वारा रखा जाता है। 


यूँ तो काफी पहले से राशन कार्ड लोगों को दिए जाते रहे हैं, किंतु वर्तमान सरकार द्वारा 'वन नेशन वन राशन कार्ड' स्कीम के तहत राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया बेहद तेज कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें: वॉयस मैसेज के लिए व्हाट्सएप यह शानदार फीचर लेकर आ रहा है

बता दें कि 30 जून 2030 तक वैध इस स्कीम के तहत अगर आप भी अपना राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को ध्यान में रखते हुए इस महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट को बनवा लीजिए। ध्यान दीजिए कि इससे न केवल सब्सिडी का राशन आपको मिलेगा बल्कि, पहचान के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है, साथ ही  नागरिकता के प्रूफ के साथ-साथ एड्रेस प्रूफ इत्यादि भी इसके जरिए वेरीफाई किए जाते हैं। 


अब चुकी तमाम स्कीम्स ऑनलाइन हो चुकी हैं, तो आइए जानते हैं कि इस राशन कार्ड को आप ऑनलाइन किस प्रकार बना सकते हैं। 


कैसे इसके फॉर्म के लिए अप्लाई करें? 


सबसे पहले आप यह जान लीजिए कि राशन कार्ड वह व्यक्ति ही अप्लाई कर सकते हैं, जिन्होंने अभी तक नेशनल आईडेंटिटी कार्ड के लिए अप्लाई नहीं किया है। जैसे किसी ने कपल ने एक स्टेट में शादी की है तो वह उसी स्टेट में राशन कार्ड के लिए आवेदन दे सकता है। 

इसे भी पढ़ें: इन ऐप के माध्यम से बनाएं अपना रिज्यूम, नौकरी पक्की होने से नहीं रोक पाएगा कोई !

इसके लिए आपको भारतीय नागरिक डिपार्टमेंट ऑफ फूड सप्लाईज एंड कंज्यूमर अफेयर्स की ऑनलाइन वेबसाइट(https://nfsa.gov.in/portal/apply_ration_card) पर ऑनलाइन ही राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना पड़ेगा। पोर्टल पर लॉग इन करने के पश्चात एनएफएसए 2013 (NFSA 2013) एप्लीकेशन फॉर्म पर आपको जाना पड़ेगा। वहां पर दी गई जानकारी अब भरने के साथ ही आपको आईडी अर्थात आईडेंटिटी प्रूफ के तौर पर पैन कार्ड वोटर कार्ड या पासपोर्ट अपलोड करना पड़ेगा। 


वहीं एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड के अतिरिक्त बिजली बिल, टेलीफोन बिल, एलपीजी गैस कनेक्शन, रेंट एग्रीमेंट इत्यादि अपलोड कर सकते हैं। साथ ही आपको अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो एवं एक सेल्फ एड्रेस दो पोस्ट कार्ड भी जमा करना है। राशन कार्ड के लिए आपको फीस जमा करके सबमिट बटन टाइप करना है, ऐसा करते ही आपका काम पूरा हो जायेगा।


इसके बाद गवर्नमेंट ऑफिशियल आपकी डिटेल को वेरीफाई करेंगे और वेरिफिकेशन पूरी होने के बाद आपका राशन कार्ड घर पर डिलीवर हो जाएगा। तो है ना आसान कार्य! आप क्या सोचते हैं, फटाफट जाइए और ऑनलाइन अप्लाई कर दीजिए। 


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा