आतंक के लिए उभरती टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के कैसे हो मुकाबला, भारत-अमेरिका ने की बैठक

By अभिनय आकाश | Mar 06, 2024

भारत और अमेरिका ने वाशिंगटन में एक बैठक में आतंकवाद में उभरते खतरों, जैसे कि आतंकवादी उद्देश्यों और आतंक के वित्तपोषण के लिए इंटरनेट और नई प्रौद्योगिकियों के उपयोग का मुकाबला करने के लिए जानकारी साझा करने और क्षमता निर्माण के तरीकों की खोज की। सीधे तौर पर पाकिस्तान का जिक्र किए बिना, दोनों पक्षों ने 2008 के मुंबई हमलों और 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं को न्याय के कटघरे में लाने का आह्वान किया। मुंबई पर हमला पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादियों द्वारा किया गया था, जबकि पठानकोट हमले का आरोप पड़ोसी देश में स्थित एक अन्य समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) पर लगाया गया था।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: MVA में हुई सीट बंटवारे को लेकर चर्चा, संजय राउत बोले- कोई मतभेद नहीं, जल्द ऐलान होगा

अमेरिकी राजधानी में द्विपक्षीय आतंकवाद विरोधी संयुक्त कार्य समूह की बैठक पदनाम संवाद के साथ आयोजित की गई, जो बहुपक्षीय मंचों पर आतंकवादी व्यक्तियों और संस्थाओं को मंजूरी देने के संयुक्त प्रयासों पर केंद्रित है। जारी एक संयुक्त बयान के अनुसार, भारत और अमेरिका ने अल-कायदा, इस्लामिक स्टेट, लश्कर-ए-तैयबा और जेईएम जैसी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 प्रतिबंध समिति द्वारा प्रतिबंधित संस्थाओं सहित सभी आतंकवादी समूहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की। उन्होंने विभिन्न आतंकवादी संस्थाओं और व्यक्तियों को नामित करने की प्राथमिकताओं और प्रक्रियाओं के बारे में भी जानकारी का आदान-प्रदान किया।

इसे भी पढ़ें: Biden vs Trump ही होगा अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव, रिपब्लिकन प्रेसिडेंशियल पद की रेस से खुद ही बाहर होंगी निक्की हेली

दोनों पक्षों ने आतंकवाद में उभरते खतरों और रणनीति की समीक्षा की, जिसमें आतंक के लिए इंटरनेट और नई और उभरती प्रौद्योगिकियों का उपयोग, आतंकवादियों की अंतर्राष्ट्रीय आवाजाही, आतंकवादी भर्ती, आतंकवादी गतिविधियों का वित्तपोषण और हिंसा और हिंसक उग्रवाद के लिए कट्टरपंथ शामिल है। संयुक्त बयान में कहा गया कि वे सूचना साझा करने, क्षमता निर्माण और इन खतरों से निपटने के लिए द्विपक्षीय और बहुपक्षीय प्रयासों को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

प्रमुख खबरें

Kitchen Cleaning Hacks: किचन चिमनी की चिकनाई पल भर में गायब, बिना जाली निकाले चमकाएं नई जैसी, जानें ये सीक्रेट हैक

अटल की 101वीं जयंती पर लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन, PM मोदी ने किया महान नायकों को नमन

Study Abroad Tips: स्मार्ट स्टडी Abroad प्लान, जनवरी इनटेक के छिपे फायदे, जिन्हें जानकर आप भी चौंक जाएंगे

5 रुपये की थाली वाली अटल कैंटीन का CM रेखा गुप्ता ने किया शुभारंभ