Kiwi for Skin Care: कीवी से बनाएं एंटी-एजिंग फेस पैक और पाएं यंगर स्किन

By मिताली जैन | Jan 07, 2024

हम सभी चाहते हैं कि हमारी स्किन लंबे समय तक यूं ही जवां-जवां नजर आए। हालांकि, इसके लिए स्किन की सही तरह से देखभाल करना बेहद जरूरी है। ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के अलावा आपको कुछ होम रेमिडीज को भी जरूर अपनाना चाहिए। इन्हीं में से एक है कीवी फेस पैक। विटामिन सी रिच कीवी से बनने वाले फेस पैक ना केवल आपकी स्किन को ग्लोइंग व इवन टोन बनाते हैं, बल्कि इससे आपकी स्किन अधिक यूथफुल भी नजर आती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कीवी की मदद से बनने वाले कुछ एंटी-एजिंग फेस पैक के बारे में बता रहे हैं-


कीवी और दही फेस पैक

कीवी को दही के साथ मिक्स करके एंटी-एजिंग फेस पैक बनाया जा सकता है।


आवश्यक सामग्री-

- एक पका हुआ कीवी

- दो चम्मच दही


इस्तेमाल का तरीका-

- सबसे पहले एक पकी हुई कीवी को मैश करें।

- अब इसमें दो बड़े चम्मच सादा दही मिलाएं।

- अपने फेस को क्लीन करें और इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

- करीबन 15 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें: Makeup Tips: फेस्टिव सीजन में इन टिप्स को फॉलो कर करें मेकअप, चांद सा चमक उठेगा चेहरा

कीवी और केले फेस पैक

कीवी और केले का फेस पैक आपकी स्किन को टाइटन करने में मदद करता है। केला विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है जो स्किन को पोषित करता है।


आवश्यक सामग्री-

- आधा पका हुआ केला 

- एक कीवी 


इस्तेमाल करने का तरीका-

- केले और कीवी को एक साथ मैश कर लें।

- अब अपनी स्किन को क्लीन करके इस पेस्ट को अपने चेहरे व गर्दन पर लगाएं।

- करीबन 15-20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें।


कीवी और एवोकाडो फेस पैक-

कीवी के साथ एवोकाडो को मिक्स करके भी फेस पैक बनाया जा सकता है। एवोकाडो हेल्दी फैट और विटामिन से भरपूर होता है, जो आपकी स्किन को पोषित और हाइड्रेट कर सकता है।


आवश्यक सामग्री-

- एक पकी कीवी

- आधा एवोकाडो


इस्तेमाल का तरीका-

- कीवी और एवोकैडो को एक साथ मैश कर लें।

- इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।

- इसे धोने से पहले 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

ऑफलाइन Google Maps का जादू: बिना इंटरनेट के भी नेविगेट करें, ये है स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

Unnao Rape Case । कुलदीप सेंगर की जमानत पर संग्राम, पीड़िता ने फैसले को बताया काल, CBI जाएगी सुप्रीम कोर्ट

अक्षय कुमार की वेलकम टू द जंगल का ग्रैंड टीजर जारी, इतने बड़े स्टार्स देखकर उड़े फैंस के होश!

Banaras Gangajal Facts: मोक्ष नगरी बनारस से गंगाजल लाने की मनाही क्यों, क्या है इसके पीछे का अनसुलझा रहस्य