फेस वॉश का ट्यूब खत्म होने पर इस तरह से करें इस्तेमाल, जानें इनका क्या करें

By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 24, 2024

हम सभी घरों में ऐसी कई चीजें होती है जिसके खत्म होने के बाद लोग उसे कूड़ा समझकर फेंक देते हैं। लेकिन अगर आपको घर सजाने का शौक है, तो आपको फेस वॉश के खाली ट्यूब को फेंके नहीं। आप इन खाली ट्यूब से घर की सजावट की कई सारी चीजें बना सकते हैं। आइए आपको इस लेख में हम आपको कुछ आसान डेकोरेशन आइडिया बताते हैं।

पेन स्टैंड बनाएं

- फेस वॉश के खाली ट्यूब से आप पेन स्टैंड या फ्लावर स्टैंड बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको अलग-अलग साइज के खाली ट्यूब की जरुरत है।

- स्टैंड को खड़ा रखने के लिए आपको बेस की जरुरत होगी। आप चाहे तो बेस के लिए खाली टूथपेस्ट के डिब्ब का इस्तेमाल कर लें।

- अब आप फेस वॉश को खाले ट्यूब का ढक्कन ऊपर से हटा दें और उसे छोटे से बड़े शेप में काट लें। 

- अब आप कपड़ों पर लगने वाले लेस का इस्तेमाल करके इसकी सजावट करें और इसे पेंट कर दें। 

- पेंट करने के बाद आप इसे अपनी पसंद के किसी भी रंग से इसको सजा दें।  इस तरह आपका पेन स्टैंड तैयार हो चुका है। 

खाली ट्यूब में रखें ये चीजें

आमतौर पर देखा जाता है कि कही ट्रेवल पर जाते है तो सुई धागा या बटन साथ में लेकर चलते हैं। ऑफिस जाते समय बैग में भी सुई धागा रखते हैं। लेकिन आप इसे रखने के लिए उन्हें एक अलग डिब्बा कैरी करते है लेकिन आप फेस वॉश के खाली ट्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आप से सेफ्टी पिन या कोई छोटी चीजें रख सकते हैं।

ऑफिस के लिए इन खाली ट्यूब में हैंड वॉश रख सकते है

अक्सर आप ऑफिस जाते हैं या घर से बाहर जाते हैं तो आपके पास हैंड वॉश नहीं होता है। इस वजह से आप पानी से केवल हाथ धो लेते हैं। लेकिन फेस वॉश के खाली ट्यूब के जरिए आप हैंड वॉश रख सकते हैं। आप ट्यूब को ऊपर से खोलकर इसमें हैंड वॉश भर सकते हैं। यह आपके लिए काफी आसान है।

प्रमुख खबरें

PBKS vs RCB: कगिसो रबाडा के पॉडकास्ट के बीच अचानक हुई Virat Kohli की एंट्री, फिर क्या हुआ जानें- Video

Astrology Upay: इन राशि के जातकों को भूलकर भी नहीं पालनी चाहिए बिल्ली, जीवन में घट सकती हैं अप्रिय घटनाएं

Telangana में बोले Amit Shah, ये चुनाव वोट फॉर जिहाद और वोट फॉर विकास के बीच की लड़ाई

Tripura के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपस्थिति प्रणाली को लागू किया जाएगा