Hyundai motor की बिक्री जुलाई में चार प्रतिशत बढ़कर 66,701 इकाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2023

नयी दिल्ली। हुंदै मोटर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि जुलाई में उसकी थोक बिक्री सालाना आधार पर चार प्रतिशत बढ़कर 66,701 इकाई हो गई। वाहन विनिर्माता ने जुलाई 2022 में अपने डीलरों को 63,851 इकाइयां भेजी थीं। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने एक बयान में कहा कि घरेलू बिक्री पिछले महीने मामूली बढ़कर 50,701 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 50,500 इकाई थी।

इसे भी पढ़ें: Red Hot हुआ टमाटर, अंधाधुंध बढ़ रहे हैं दाम, खरीदने में हिचक रहे लोग

बयान के मुताबिक पिछले महीने निर्यात 20 प्रतिशत बढ़कर 16,000 इकाई हो गया, जो जुलाई 2022 में 13,351 इकाई था। इसबीच एक अन्य वाहन कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि जुलाई में उसकी खुदरा बिक्री 25 प्रतिशत बढ़कर 5,012 इकाई हो गयी। कंपनी की बिक्री जुलाई 2022 में 4,013 इकाई थी।

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त