मैंने ऐसा तो नहीं कहा, ट्रंप ने मेलोनी के सामने क्या झूठ बोल दिया?

By अभिनय आकाश | Apr 18, 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और इतालवी प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने व्हाइट हाउस में दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका-यूरोपीय संघ टैरिफ सौदे के बारे में आशा व्यक्त की है। ट्रम्प ने  घोषणा की कि 100 प्रतिशत व्यापार समझौता होगा, जबकि मेलोनी ने कहा कि उन्हें "यकीन" है कि वे एक समझौते पर पहुंच सकते हैं। दोनों नेताओं ने दोपहर के भोजन और ओवल ऑफिस में बैठक के दौरान गर्मजोशी से बातचीत की। इस बीच ट्रंप ने मेलोनी की दिल खोलकर तारीफ की। उन्होंने कहा-आपके जैसा दुनिया में कोई नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: Italy के Napels के पास केबल कार दुर्घटनाग्रस्त, 4 पर्यटकों की मौत, PM Meloni ने शोक व्यक्त किया

ट्रंप की तरफ से लगाए गए 20% टैरिफ के बाद उनसे मिलने वाली पहली यूरोपीय नेता बनीं। इटली के लिए ये टैरिफ अहम मसला है क्योंकि उसके करीब 10% एक्सपोर्ट अमेरिका जाते हैं। तभी एक सवाल की वजह से ट्रंप की जुबान लड़खड़ा गई। सामने बैठे ट्रंप ऐसे बौखलाए कि खुद को बचाने के चक्कर में एक बड़ा झूठ बोल गए। एक इटैलियन पत्रकार ने ट्रंप से सीधे पूछ लिया कि क्या आपने यूरोपियनों को परजीवी यानी पैरासाइट्स कहा है? ट्रंप ने तुरंत इनकार कर दिया और कहा कि मैंने ऐसा कभी नहीं कहा. मुझे तो समझ में भी नहीं आ रहा है कि आप किसकी बात कर रहे हैं. मगर बात यहीं नहीं रुकी. इटली की प्रधानमंत्री मेलोने ने बीच में दखल देते हुए ट्रंप से वही सवाल दोहराया और उन्हें क्लीन चीट दी कि नहीं इन्होंने ऐसा नहीं कहा है।

 

प्रमुख खबरें

Mirzapur के कालीन भैया जैसा जौनपुर के कोडिन भइया कौन? कप सिरप को लेकर योगी-अखिलेश में भिड़ंत की पूरी कहानी क्या है

भड़काऊ भाषण देती है BJP..., कर्नाटक में Hate crimes prevention bill को लेकर सिद्धारमैया ने भगवा पार्टी पर किया पलटवार

बांग्लादेशी हिंदुओं की मदद के लिए वैश्विक हिंदू समाज को एकजुटता के साथ खड़ा होना होगाः Mohan Bhagwat

Epstein Files से किसने गायब की थीं ट्रंप की तस्वीरें? सवाल उठे तो अमेरिकी न्याय विभाग ने क्या नया बताया