मैंने असम के लिए कुछ नहीं किया, यह कहना गलत: मनमोहन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2016

गुवाहाटी। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यह जानते हैं कि उनका यह आरोप सही नहीं है कि उनके पूर्ववर्ती ने असम के लिए कुछ नहीं किया। सिंह ने यहां दिसपुर सरकारी हाई स्कूल में अपना वोट डालने के बाद कहा, ''मैं नहीं चाहता कि प्रधानमंत्री मेरे बारे में कोई निर्णय सुनाएं लेकिन वह जानते हैं कि जो कुछ वह कह रहे हैं वह सही नहीं है।’’ पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता ‘‘कांग्रेस को उसके अच्छे कामों का इनाम देगी जो उसने पिछले 15 सालों में राज्य की जनता के लिए किए हैं।’’

 

सिंह कड़ी सुरक्षा के बीच यहां अकेले ही आए थे और उन्होंने दोपहर बाद एक बजे वोट डाला। हालांकि वह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर दिसपुर निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता हैं। राज्यसभा में 1991 से असम का प्रतिनिधित्व करने वाले सिंह का नाम मतदाता सूची में संख्या 570 में दर्ज है जबकि उनकी पत्नी का नंबर 571 है। पूर्व प्रधानमंत्री को राज्यसभा टिकट की पेशकश दिवंगत कांग्रेस नेता हितेश्वर सैकिया ने की थी और उस समय सिंह नरसिंह राव सरकार में वित्त मंत्री थे। हितेश्वर सैकिया के नाम से किराये के मकान पर उनका पता दर्ज है और मतदाता सूची में यह मकान नंबर 3989, सोरोमतारिया क्षेत्र, गुवाहाटी है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत