मैं व्यावसायिक फैशन डिजाइनर नहीं एक कलाकार हूं : रोहित बल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 01, 2019

मुंबई। मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का मानना है कि वह परंपरा आधारित डिजाइन दर्शन के कारण ही भारतीय फैशन परिदृश्य में प्रासंगिक बने हुए हैं । डिजाइनर ने कहा कि व्यावसायिक लाभ उनके लिए चिंता का विषय नहीं रहा है क्योंकि उन्होंने खुद को हमेशा "परंपरावादी" के रूप में देखा है। रोहित ने कहा, "मैं रुझानों के बारे में सोचकर कपड़े डिज़ाइन नहीं करता । मैं अपने कपड़ों को फिर से फैशन में नहीं लाता । मैं सिर्फ अपनी दृष्टि और भारतीय परंपरा का पालन करता हूं । मैं एक शिल्पकार, एक परंपरावादी व्यक्ति हूं।’’

 

इसे भी पढ़ें- ZERO फ्लॉप होने के बाद शाहरूख खान के पास नहीं है कोई फिल्म बैगार घूम रहे हैं...

 

साक्षात्कार में रोहित ने कहा, "मुझे वास्तव में व्यावसायिक बंधनों से बंधने की जरूरत नहीं है । मैं ऐसा कभी नहीं करना चाहता। मैं एक कलाकार हूं और मुझे विश्वास है कि मैं जो करता हूं लोग उसे पसंद करते हैं।’’ मशहूर डिजाइनर ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं है कि दूसरे क्या कर रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें- रणवीर- दीपिका हुए OUT.. संजय लीला भंसाली लेकर आ रहे हैं नई ब्लॉकबस्टर जोड़ी

 

उन्होंने कहा, "मैं हमेशा इस बात पर डटा रहता हूं कि मैं कौन हूं और जो हर कोई कर रहा है वह मैने कभी नहीं किया । मेरे पास बहुत मजबूत और केंद्रित डिजाइन दर्शन है और मैं इसका पालन करता हूं । मेरा मानना ​​है कि आप अपने दिल और आत्मा से जो कुछ भी करते हैं वह हमेशा प्रासंगिक रहेगा ।’’ उन्होने कहा, "मैं क्लासिक, सुरुचिपूर्ण और कालातीत होने में सहज हूं और इसने एक डिजाइनर के रूप में मेरे ब्रांड और कैरियर में बहुत बड़ा योगदान दिया है ।"

फैशन अब एक पूर्ण उद्योग बन गया है और रोहित देश में डिजाइनरों की लोकप्रियता के लिए बॉलीवुड को श्रेय देते हैं। उन्होंने कहा कि एक समय था जब भारत में केवल चार-पांच डिजाइनर ही जाने जाते थे, लेकिन फैशन अब एक बहुत बड़ा उद्योग बन गया है। उन्होंने कहा, "भारतीय समाज के हर वर्ग के लोग कपड़े पहनना चाहते हैं और फैशन के बारे में कुछ जानना चाहते हैं या फैशनेबल बनना चाहते हैं। हर किसी का कोई न कोई फैशन स्टाइल होता है और बॉलीवुड का इसपर सबसे बड़ा और सबसे मजबूत प्रभाव है । बॉलीवुड की वजह से लोग हर एक डिजाइनर को जानने और पहचानने लगे हैं।"।

प्रमुख खबरें

तेलंगाना का 2047 तक 3 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य, ग्लोबल समिट में होगा खुलासा

हैदराबाद में दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम की धमकी, एयरपोर्ट को आया ईमेल, आपात लैंडिंग के बाद जांच जारी

Priyanka Chopra ने Janhvi Kapoor के जेंडर इक्वालिटी पर विचारों को सराहा, वी द विमेन एशिया इवेंट का वीडियो छाया

IndiGo Flights Cancellation: चेन्नई में 48 उड़ानें कैंसिल: इंडिगो की मनमानी से यात्री परेशान