कालेधन के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में कार्रवाई के दौरान हुआ बड़ा खुलासा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2019

आयकर विभाग ने शुक्रवार को कहा कि आतंकी वित्तपोषण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुये उसने जम्मू-कश्मीर में अघोषित नकदी, जेवरात सहित करोड़ों रूपये मूल्य की संपत्ति के दस्तावेजों का पता लगाया है। विभाग ने एक बयान में कहा कि बृहस्पतिवार को कश्मीर घाटी में पांच स्थानों और जम्मू में कुछ स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया।

इसे भी पढ़ें: आयकर विभाग ने करदाताओं से कहा, रिफंड के लिए बैंक खाते को पैन से जोड़ें

इसमें कहा गया है कि यह कार्रवाई राज्य में विध्वंसकारी तत्वों द्वारा काले धन के इस्तेमाल के खिलाफ विभाग के लगातार अभियान का हिस्सा है। यह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाने का इरादा रखने वालों को भी एक संदेश देती है। आयकर विभाग ने कहा कि एक अभियान नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से कारोबार करने वाले एक प्रमुख व्यापारी के खिलाफ भी चलाया गया। 

 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान