Parthiv Patel ने खोला Ishan Kishan की तूफानी बैटिंग का राज, 'Pace ही है सबसे बड़ा हथियार'

Ishan Kishan
ANI
अंकित सिंह । Jan 28 2026 5:40PM

पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ईशान किशन की विस्फोटक बल्लेबाजी का विश्लेषण करते हुए उनकी सफलता का श्रेय गेंदबाजों की गति का चतुराई से उपयोग करने की क्षमता को दिया है। पटेल के अनुसार, किशन की ऑफसाइड पर रन बनाने और शॉर्ट गेंदों को प्रभावी ढंग से पुल करने की तकनीक ही उनके शानदार प्रदर्शन का मुख्य कारण है।

पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने गेंदबाज की गति का लाभ उठाने की ईशान किशन की क्षमता की सराहना की है और कहा है कि यही न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में उनकी बल्लेबाजी की सफलता का कारण रहा है। ईशान किशन सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं और पांच मैचों की सीरीज में भारत को 3-0 की अजेय बढ़त दिलाने में उनकी अहम भूमिका रही है। वह सीरीज में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अब तक खेले गए तीन टी20 मैचों में उन्होंने 224.00 के असाधारण स्ट्राइक रेट और 37.33 के औसत से 112 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 पर Anil Kumble की भविष्यवाणी, Team India के पास इतिहास रचने का शानदार मौका

पहले मैच में किशन मात्र 8 रन ही बना सके, वहीं दूसरे टी20 मैच में इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 32 गेंदों में 76 रन की शानदार पारी खेली और भारत को 209 रनों के लक्ष्य को मात्र 15.2 ओवरों में हासिल करने में मदद की। तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में, किशन ने 13 गेंदों में 28 रन की तेज पारी खेलकर भारत को 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मजबूत शुरुआत दी और यह लक्ष्य 15 ओवरों में हासिल कर लिया गया।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले, जियोस्टार के विशेषज्ञ पार्थिव पटेल ने 'गेम प्लान' कार्यक्रम में ईशान किशन की बल्लेबाजी की सफलता का राज उनकी तेज गति का चतुराई से इस्तेमाल करते हुए अच्छी लेंथ की गेंदबाजी को खेलने की क्षमता में छिपा है। वे ऑफसाइड से रन बनाते हैं या शॉर्ट गेंदों को पुल करते हैं। पार्थिव पटेल ने कहा कि घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म के दम पर किशन आत्मविश्वास से बल्लेबाजी कर रहे हैं, अपने खेल का आनंद ले रहे हैं और चयन के दबाव से मुक्त हैं।

इसे भी पढ़ें: T20 World Cup से पहले Team India का दबदबा, ICC Ranking में छाए अभिषेक, सूर्या और बुमराह

पार्थिव पटेल ने आगे कहा कि एक गेंदबाजी कोच के तौर पर आप अपने गेंदबाजों को सही लेंथ पर गेंद डालने और उसे ऑफ स्टंप के ऊपरी हिस्से के आसपास खत्म करने के लिए कहते हैं। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की ज्यादातर गेंदें यहीं खत्म हो रही हैं। लेकिन ईशान किशन के पास गति का सही इस्तेमाल करने और उसे ऑफसाइड से निकालने का हुनर ​​है। अगर गेंद थोड़ी शॉर्ट होती है, तो वे उसे मिड-विकेट या फाइन लेग की तरफ पुल कर देते हैं। यही उनकी सफलता का राज है। घरेलू क्रिकेट में उनके नाम कई रन हैं और वे शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि वे अपने खेल का आनंद ले रहे हैं और चयन को लेकर खुद पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं डाल रहे हैं। यही उनकी सफलता का कारण है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़