ICC Champions Trophy 2025 Tickets: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टिकटों की बिक्री का ऐलान, जानें कब और कितनी कीमत में मिलेंगे टिकट

By Kusum | Jan 27, 2025

अगले महीने 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है। इसके लिए आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए टिकटों की जानकारी सार्वजनिक कर दी है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान और सयुंकत अरब अमीरात में आयोजित किए जाएंगे। 


ग्रुप-स्टेज मुकाबलों और पाकिस्तान में दूसरे सेमीफाइनल के लिए टिकट मंगलवार 28 जनवरी की दोपहर 1.30 बजे भारतीय समयानुसार से सामान्य बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। फैंस आधिकारिक प्लेटफॉर्म के जरिए टिकट खरीद सकते हैं। जबकि फिजिकल टिकट 3 फरवरी से पाकिस्तान भर से TCS एक्सप्रेस केंद्रों पर उपलब्ध होंगे। 


पाकिस्तान में सामान्य स्टैंड के लिए टिकट की कीमत 1 हजार पाकिस्तानी रुपये यानी करीब 310 भारतीय रुपये से शुरु है। इसमें प्रीमियम सीटिंग विकल्प 1,500 पाकिस्तान रुपये यानी करीब 464 भारतीय रुपये से उपलब्ध हैं। मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी में आयोजित किए जाएंगे। 


आगामी 20 और 23 फरवरी और 2 मार्च को दुबई में होने वाले भारत के ग्रुप-स्टेज मुकाबलों के विवरण की घोषणा जल्द की जाएगी। वहीं 9 मार्च को होने वाले फाइनल के लिए टिकट पहले सेमीफाइनल के बाद उपलब्ध होंगे। बता दें कि 15 मैच के इ टूर्नामेंट में टॉप 8 क्रिकेट देश 19 दिनों तक प्रतिस्पर्धा करेंगे। 

प्रमुख खबरें

दुनिया की आर्थिक और राजनीतिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव आया : विदेश मंत्री जयशंकर

बलिया दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपित के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?