ICC ODI Rankings: स्मृति मंधाना फिर वनडे में नंबर-1, 6 साल बाद किया ये कारनामा

By Kusum | Jun 17, 2025

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में मंधाना ने नंबर 1 बल्लेबाज का ताज अपने नाम कर लिया। 2019 के बाद पहली बार उन्होंने ये मुकाम हासिल किया। ये उपलब्धि उन्हें श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलंबो में हुई ट्राई सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत मिली। 


आईसीसी की ताजा रैंकिंग अपडेट में मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका कप्तान लॉरा वूल्वार्ट को पछाड़ छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। वूल्वार्ट हाल के मुकाबलों में वेस्टइंडीज के खिलाफ केवल 27 और 28 रन ही बना पाईं, जिससे उन्हें 19 रेटिंग अंक गंवाने पड़े। वहीं, मंधाना ने ट्राई सीरीज के फाइनल में जबरदस्त शतक जड़ा, जो उनके करियर का 11वां वनडे सेंचुरी था। 


इंग्लैंड की नेट साइवर-ब्रंट और लॉरा वूल्वार्ट अब संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। साउथ अफ्रीका की ताजमिन ब्रिट्ज पांचस्थान की छलांग लगाकर 27वें और सुने लूस सात स्थान चढ़कर 42वें पायदान पर पहुंच गई हैं। वेस्टइंडीज की शमीन कैंपबेल और किआना जोसेफ ने भी क्रमश: 62वें और 67वें स्थान पर अपनी स्थिति बेहतर की है। 


बॉलिंग रैंकिंग में भी उठा-पटक

गेंदबाजों की रैंकिंग में वेस्टइंडीज की आफी फ्लेचर चार स्थान की छलांग के साथ 19वें स्थान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया मुकाबले में चार विकेट झटके थे। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की नोंकुलुलेको म्लाबा और क्लो ट्रायन ने भी क्रमश: 23वें और 45वें स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत की है। म्लाबा ने ऑलराउंडर्स की लिस्ट में भी 11 स्थान की छलांग लगाकर 35वां स्थान हासिल किया है। 

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री