By Kusum | Aug 12, 2023
आगामी वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम भारत आएगी। जिसके लिए उनकी सरकार ने हामी भर दी है लेकिन उससे पहले उन्होंने भारत में सिक्योरिटी को लेकर चिंता जताई थी। इस पर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बयान दिया है। दरअसल, उन्होंने कहा है कि, पाकिस्तान को भारत में स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिलेगा, उनके साथ अन्य टीमों की तरह ही व्यवहार किया जाएगा।
बता दें कि, 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। पहली बार ऐसा होगा कि जब भारत पूरे वर्ल्ड कप की मेजबानी खुद करेगा। वर्ल्डकप में पाकिस्तान टीम की सुरक्षा को लेकर सवाल किया गया तो अरिंदम बागची ने कहा कि जिस तरह टूर्नामेंट में जाने वाली अन्य टीमों के साथ व्यवहार होगा। उसी तरह पाकिस्तान टीम के साथ भी व्यवहार किया जाएगा। सिक्योरिटी की बात है तो सुरक्षा एजेंसियों और टूर्नामेंट के आयोजनों से ये सवाल किए जाने चाहिए।