जलालाबाद में पाकिस्तानी महावाणिज्य दूतावास के बाहर IED विस्फोट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2019

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने रविवार को कहा कि अफगानिस्तान के अशांत जलालाबाद शहर स्थित उसके महावाणिज्य दूतावास के बाहर हुए एक विस्फोट में एक पुलिसकर्मी सहित कम से कम तीन व्यक्ति घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप से मिलकर बोले मोदी, कश्मीर पर किसी तीसरे की जरूरत नहीं

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा कि जलालाबाद में महावाणिज्य दूतावास के बाहर एक आईईडी विस्फोट हुआ। उन्होंने एक ट्वीट किया कि जलालाबाद में हमारे महावाणिज्य दूतावास के बाहर एक आईईडी विस्फोट हुआ। सभी पाकिस्तानी कर्मचारी सुरक्षित हैं। मिली जानकारी के अनुसार एक पुलिसकर्मी और दो आवेदनकर्ता घायल हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी को मिला सर्वोच्च सम्मान तो जल-भुन गया पाकिस्तान, विदेश मंत्री ने कही ये बात

फैजल ने कहा कि हम महावाणिज्य दूतावास परिसर और कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अफगान अधिकारियों के साथ सम्पर्क में हैं। किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना