ट्रंप से मिलकर बोले मोदी, कश्मीर पर किसी तीसरे की जरूरत नहीं

modi-and-trump-meet-in-g7
अभिनय आकाश । Aug 26 2019 4:38PM

ट्रंप के साथ बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ जो भी मुद्दे हैं, वे द्विपक्षीय हैं। इन मुद्दों के लिए हम दूसरे देशों को तकलीफ नहीं देते. हम बातचीत से मसले सुलझाएंगे।

नई दिल्ली। जी 7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस में है। इस दौरान सबकी निगाहें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मोदी की मुलाक़ात पर टिकी थी। मोदी और ट्रंप की मुलाकात जी-7 समिट में हुई।  पीएम मोदी ने कहा, 'भारत और अमेरिका दोनों लोकतात्रिक मूल्यों को लेकर चलने वाले देश हैं और किस तरह साथ मिलकर चल सकते हैं और क्या योगदान दे सकते हैं ऐसे कई विषयों पर गहाई से बात होती रहती है। 

ट्रंप के साथ बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ जो भी मुद्दे हैं, वे द्विपक्षीय हैं। इन मुद्दों के लिए हम दूसरे देशों को तकलीफ नहीं देते. हम बातचीत से मसले सुलझाएंगे। हम द्विपक्षीय रूप से हर मुद्दे पर चर्चा कर उनका समाधान कर सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़