अमित शाह पर नारायणसामी का पलटवार, भ्रष्टाचार साबित करें नहीं तो मानहानि का केस करूंगा !

By अनुराग गुप्ता | Mar 01, 2021

पुडुचेरी। पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी नारायणसामी ने गृह मंत्री अमित शाह पर पलटवार करते हुए भ्रष्टाचार साबित करने की चुनौती दी है। दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह ने पुडुचेरी के कराईकल में रविवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि पुडुचेरी में भ्रष्टाचार की गंगा को बहाने का काम नारायणसामी की सरकार ने किया। 15,000 करोड़ रुपए भारत सरकार ने यहां के विकास के लिए भेजे। क्या आपके गांवों में ये पैसा आया है ? नारायणसामी की सरकार ने ये 15,000 करोड़ रुपए गांधी परिवार के सेवा में दिल्ली भेज दिया। 

इसे भी पढ़ें: पुडुचेरी में शाह ने राहुल पर साधा निशाना, बोले- दो साल पहले देश में मत्स्य पालन विभाग हो चुका है शुरू 

अमित शाह द्वारा लगाए गए इन आरोपों पर अब वी नारायणसामी का बयान सामने आया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि मैं उनको चुनौती देता हूं कि इसे साबित करें। नहीं तो उन्हें देश से और पुडुचेरी की जनता से माफी मांगनी चाहिए। अगर वे इसे साबित नहीं कर पाते हैं तो मेरी और गांधी परिवार की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए मैं उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस करूंगा।

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में नारायणसामी ने कहा कि वे सारी कल्याणकारी योजनाओं को रोक रहे थे। वे इसके लिए उपराज्यपाल किरण बेदी का भी इस्तेमाल करते थे। 

इसे भी पढ़ें: तथ्यों की जांच किए बिना निराधार बयान न दें प्रधानमंत्री: नारायणसामी

नारायणसामी ने कहा कि उन्होंने मेरे खिलाफ व्यक्तिगत रूप से और गांधी परिवार के खिलाफ हैरान करने वाला बयान दिया है। यह बहुत दुखद है। यह बहुत खतरनाक चलन है। भाजपा को झूठ बोलने की आदत है। उल्लेखनीय है कि शाह ने कहा था कि कांग्रेस ने ऐसा मुख्यमंत्री बनाया था जो अपने सर्वोच्च नेता के सामने ट्रांसलेशन में भी झूठ बोलते हैं। अगर देश में कोई झूठ बोलने वाला अवॉर्ड मिलता तो जरूर यह अवॉर्ड नारायणसामी को जाता।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज