जूट, कपास के दाम MSP से नीचे आए, तो सरकार खरीदेगी किसानों की फसल : Piyush Goyal

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 07, 2024

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है यदि जूट और कपास के बाजार दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे आते हैं, तो सरकार किसानों से उनकी फसल खरीदने को तैयार है। केंद्रीय कपड़ा, उपभोक्ता मामले और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने बुधवार को कहा कि केंद्र जूट और कपास के उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है और विदेशी निर्यात के लिए कृषि के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए गुणवत्ता वाले बीज और उर्वरक उपलब्ध कराने को तैयार है। 

 

इसे भी पढ़ें: Antfin Singapore ने Zomato में दो प्रतिशत हिस्सेदारी 2,827 करोड़ रुपये में बेची


मंत्री ने यहां कपड़ा क्षेत्र के लाभार्थियों के साथ बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की और उनसे ‘वोकल फॉर लोकल’ पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि हमारे उत्पादों को विश्व मंच पर पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्पष्ट आह्वान है। मंत्री ने आगे कहा कि देश में कपड़ा उत्पादन बढ़ने से आय बढ़ेगी, रोजगार के अवसर खुलेंगे और यह देश को ‘आत्मनिर्भर’ बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

प्रमुख खबरें

Nagpur: औद्योगिक इकाई में पानी की टंकी गिरने से छह लोगों की मौत, नौ घायल

बाल तस्करी और देह व्यापार की सच्चाई ‘बेहद चिंताजनक’ : Supreme Court

Sambhal में ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, परिवार के चार लोगों की मौत

Noida: तीन करोड़ की साइबर ठगी में शामिल एक बदमाश गिरफ्तार