केजरीवाल सरकार ने दिए संकेत, जरूरत पड़ी तो बढ़ाई जाएगी Odd-Even योजना

By अनुराग गुप्ता | Nov 13, 2019

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए यहां पर 15 नवंबर तक के लिए ऑड-ईवन व्यवस्था को लागू किया था। जिसके बाद अब यह जानकारी निकलकर आ रही है कि जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया जा सकता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रदूषण की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। ऐसे में अगर जरूरत पड़ी तो हम ऑड-ईवन व्यवस्था को आगे बढ़ा देंगे।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार की सम-विषम योजना को कोर्ट में चुनौती

दिल्ली में बढ़े हुए प्रदूषण को लेकर अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से पड़ोसी राज्यों पर हमला बोला। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के साथ ही वायु गुणवत्ता सूचकांक के बुधवार दोपहर बाद ‘बेहद गंभीर एवं आपात’ श्रेणी में पहुंचने की आशंका है। अब तक यह ‘गंभीर’ श्रेणी में था। 

प्रमुख खबरें

12 साल बाद गुरु का वृषभ में हो रहा है गोचर, कैसा होगा इसका असर विभिन्न राशियों पर जानें सिर्फ यहां

बादल ने धर्म का इस्तेमाल हमेशा अपने निहित स्वार्थों के लिए किया : Bhagwant Mann

T20 World Cup: अगरकर दिल्ली में कप्तान रोहित के साथ अनौपचारिक मुलाकात करेंगे

इंजीनियरिंग छात्र की गोली मारकर हत्या, आरोपी सेना का पूर्व जवान