अगर आपकी ऑयली स्किन है तो इस तरह करें अपनी देखभाल

By मिताली जैन | May 23, 2018

गर्मी का मौसम ऑयली स्किन के लिए काफी परेशानी भरा होता है। इस मौसम में आपके चेहरे से अतिरिक्त तेल निकलता है। जिससे आपको काफी दिक्कत होती है। ऐसे में यह बेहद आवश्यक है कि आप अपनी स्किन की अतिरिक्त देखभाल करें। तो चलिए आज हम आपको ऐसे टोनर्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप अपनी ऑयली स्किन के लिए घर पर भी बना सकते हैं-

पुदीने की पत्तियां

सबसे पहले आप एक कप पानी उबाल लें और जब यह पानी अच्छी तरह उबल जाए तो उसमें पुदीने की पत्तियों को डालें तथा इस पानी को ठंडा होने दें। जब यह पानी ठंडा हो जाए तो आप कॉटन को इसमें डिप करके अपने चेहरे को साफ करें। आप इसे बोतल में भरकर भी रख सकते हैं और इसे इस्तेमाल करें। 

 

खीरे का सहारा

इसके लिए आप सबसे पहले खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकालें। अब आप इस रस को कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं। इससे आपका चेहरा एकदम क्लीयर होगा और आपको खिली-खिली त्वचा मिलेगी।

 

ऐलोवेरा का इस्तेमाल

गर्मी के मौसम में एलोवेरा का इस्तेमाल करना एक अच्छा विचार है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होने के साथ सूदिंग इफेक्ट भी होते हैं। जिससे आपके चेहरे का ऑयल तो कंटोल होता है ही, साथ ही चेहरे को ठंडक भी प्राप्त होती है। इसके इस्तेमाल के लिए आप एलोवेरा के पत्ते से फ्रेश जेल निकालें और उसमें ठंडा पानी मिलाएं। अब इस होममेड टोनर की मदद से चेहरा साफ करें। इसकी मदद से आपको सनबर्न व रैशेज से भी राहत मिलेगी।

 

गुलाब जल

गुलाबजल भी एक प्राकृतिक व बेहतरीन टोनर की तरह काम करता है। यह आपके चेहरे की गंदगी को साफ करके आपको एक खूबसूरत स्किन प्रदान करता है। इसके लिए आपको बस गुलाबजल में कॉटन भिगोकर उससे चेहरा साफ करने की आवश्यकता है।

 

सिरका

सिरके का इस्तेमाल आप अब तक भोजन में करते होंगे लेकिन यह भी ऑयली स्किन के लिए काफी अच्छा टोनर साबित होता है। इसके इस्तेमाल के लिए आप एक कप पानी में करीबन एक चम्मच सिरका मिलाएं। फिर इसकी मदद से आप चेहरे को साफ करें।

 

नीम का इस्तेमाल

नीम आपको चेहरे के अतिरिक्त ऑयल से निजात दिलाता है। इसके इस्तेमाल के लिए आप पानी में नीम की पत्तियां डालकर उबालें। जब यह ठंडा हो जाए तो इसे बोतल में भरकर फ्रिज में रखें और हर रात सोने से पहले इससे अपना चेहरा साफ करें। आप इस पानी का इस्तेमाल 20 से 25 दिन तक आसानी से कर सकते हैं। नीम के औषधीय गुणों के कारण यह ऑयली स्किन के कारण होने वाले कील-मुंहासों को भी आसानी से दूर करता है। इस तरह स्किन की हर तरह की समस्या को दूर करने का आसान उपाय है यह नीम का होममेड टोनर।

 

-मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Cinnamon For Period Pain: पीरियड के दर्द से ना हों परेशान, दालचीनी दिलाएगी आराम

Homemade Lip Balm: गर्मी में भी होंठ रहेंगे सॉफ्ट-सॉफ्ट, बस बनाएं इस तरह लिप बाम

Coffee Beans को लंबे समय तक रखना है फ्रेश तो अपनाएं ये छोटे-छोटे टिप्स

Ravindra Jadeja ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छा काम किया है: Michael Hussey