By कमलेश पांडे | Oct 28, 2025
बदले हुए वैश्विक परिवेश में और राष्ट्रीय आर्थिक परिदृश्य में सरकारी नौकरी अब सबके लिए सुलभ नहीं है। वहीं, निजी क्षेत्र की प्राइवेट नौकरियां में सुशिक्षित और तकनीकी रूप से कुशल अंग्रेजी भाषी लोगों के लिए ही ज्यादा उपलब्ध हैं।ऐसे में कोई छोटा-मोटा रोजगार करना और उससे ही अपना घर परिवार चलाना आज सबकी जरूरत बन चुकी है। क्योंकि कृषि के जोत आकार निरंतर छोटे और वृहद कारोबारी अवसर भी सीमित होते जा रहे हैं, क्योंकि विदेशी निवेश प्रवाह के बढ़ने से जीवन के हर क्षेत्र में पूंजी का बोलबाला बढ़ चुका है।
ऐसे परिवेश में यदि आपको भी अपने छोटे कारोबार को चमकाने के लिए तुरंत और आसान लोन चाहिए तो भारत सरकार का जनसमर्थ पोर्टल (jansamarth.in) आपके लिए सबसे उपयुक्त और कारगर डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहाँ 200 से ज्यादा सरकारी और निजी कंपनियां व संस्थाएं आपको लोन देने के लिए उपलब्ध हैं। बस आपका सिबिल स्कोर खराब नहीं होना चाहिए। इसलिए पहले आपको समझाते हैं कि जनसमर्थ पोर्टल की क्या क्या विशेषताएँ हैं।
सर्वप्रथम यह जान लीजिए कि जनसमर्थ डॉट इन पोर्टल एक वन-स्टॉप डिजिटल मंच है जहाँ सभी सरकारी क्रेडिट-लिंक्ड योजनाएँ एक ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं; जैसे- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY), स्टैंडअप इंडिया, पीएम स्वनिधि आदि। इसप्रकार आप यहां पर अपनी ऑनलाइन एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं, फिर आवेदन कर सकते हैं और इस आधुनिक डिजिटल प्रोसेस का पूरा का पूरा लाभ उठा सकते हैं।
आपको यह पता होना चाहिए कि यहां पर छोटे कारोबार, माइक्रो और लघु उद्यम, कृषि, एजुकेशन आदि क्षेत्र के लिए अलग-अलग योजनाएँ उपलब्ध हैं। साथ ही, इस पोर्टल से लगभग 200 से अधिक सरकारी तथा निजी लेंडिंग कंपनियाँ और बैंक जुड़ी हैं, जिससे आपके पास बेहतर विकल्प और प्रतिस्पर्धी ब्याज दरें मिलती हैं।
सवाल है कि इस पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया क्या है? तो जान लीजिये कि आप jansamarth.in पर जाकर सबसे पहले अपनी जरूरत के हिसाब से योजना का चयन करें। उसके बाद अपेक्षित आवश्यक दस्तावेज़, जैसे- केवाईसी, व्यवसाय प्रमाण, आय प्रमाण, बैंक स्टेटमेंट आदि अपलोड करें। ततपश्चात इस पोर्टल पर ही अपने लोन की पात्रता यानी एलिजिबिलिटी पता करें। फिर पात्र होने पर अपना आवेदन प्रपत्र ऑनलाइन ही सबमिट करें, क्योंकि कई मामलों में ऑफलाइन बैंक विजिट की जरूरत भी नहीं पड़ती है।
आपको पता होना चाहिए कि इस पोर्टल पर लोन की प्रमुख सरकारी योजनाएँ भी उपलब्ध रहती हैं, जैसे- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (10 लाख तक का लोन)। पीएम स्वनिधि योजना (विशेष रूप से छोटे स्ट्रीट वेंडर्स के लिए)। स्टैंड अप इंडिया (एससी/एसटी/महिला उद्यमियों के लिए)। सिडबी योजनाएं (एमएसएमई व्यवसाय के लिए)। लिहाजा यदि आप अपने छोटे कारोबार या एमएसएमई लोन के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आपको निम्नलिखित दस्तावेज़ तैयार रखने चाहिए।
इस हेतु जरूरी दस्तावेज़ों की सूची इस प्रकार है- पहचान प्रमाण के रूप में आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आपके पास होना चाहिए। जबकि पते का प्रमाण के तौर पर आपके पास आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, बिजली/पानी/गैस बिल, बैंक स्टेटमेंट, निवास प्रमाण पत्र आदि भी होना चाहिए। वहीं, व्यवसाय प्रमाण के तौर पर आपके पास बिज़नेस रजिस्ट्रेशन/उद्यम पंजीकरण/जीएसटी सर्टिफिकेट, ट्रेड लाइसेंस, दुकान एवं स्थापन प्रमाण पत्र, बिज़नेस का पैन कार्ड (अगर उपलब्ध) है तो होना चाहिए। वहीं, वित्तीय दस्तावेज़ के रूप में पिछले 6–12 माह के बैंक स्टेटमेंट, जीएसटी रिटर्न (6 महीने), 2 साल का इनकम टैक्स रिटर्न (अगर उपलब्ध) है तो होना चाहिए। वहीं, बैलेंस शीट, प्रॉफिट-लॉस स्टेटमेंट (यदि मांगी जाए) तो देना होगा।
जहां तक आवेदन फॉर्म का सवाल है तो आपका भरा हुआ लोन आवेदन फॉर्म जिसमें आपकी पासपोर्ट साइज फोटो लगी हो, उसके साथ टिप के रूप में आवश्यक दस्तावेज़ की स्व-अभिप्रमाणित (Self-attested) प्रति तैयार करके अपलोड/सबमिट करना चाहिए, ताकि प्रक्रिया और तेज़ हो जाए। वहीं, यदि आपका व्यवसाय रजिस्टर नहीं है (माइक्रो/स्टार्टअप बिजनेस), तो सिर्फ केवाईसी और बैंकिंग दस्तावेज़ देकर भी कई पोर्टल्स पर लोन के लिए प्री-अप्रूवल मिल सकता है—मुख्य रूप से जनसमर्थ पोर्टल पर। इन दस्तावेज़ों के साथ आवेदन करें, तो लोन स्वीकृति प्रक्रिया थोड़ी़ ही समय में पूरी की जा सकती है।
स्पष्ट है कि जनसमर्थ पोर्टल पर आवेदन से लोन प्रक्रिया तेज़, पारदर्शी और अधिक विकल्पों के साथ पूरी होती है—विशेषकर बिहार या अन्य राज्यों के स्थानीय कारोबारियों के लिए यह खूब उपयोगी है। इसलिए इसका लाभ उठाना न भूलें।
- कमलेश पांडेय
वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार