By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2017
पणजी। अदाकारा कैटरीना कैफ 48वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के समापन समारोह में विशेष अतिथि होंगी। कैटरीना पहली बार इस उत्सव का हिस्सा बनेंगी। अदाकारा ने अपने एक बयान में कहा, ‘‘मैं आईएफएफआई 2017 का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित हूं। यह साल खास है क्योंकि मैं पहली बार इसका हिस्सा बनूंगी।
मैं एशिया के सबसे पुराने उत्सव का हिस्सा बन खुश हूं क्योंकि इसमें सिनेमा के भविष्य का जश्न मनाया जाता है।’’ सुपरस्टार सलमान खान और फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के उनके सह-कलाकार 28 नवंबर को यहां फिल्मोत्सव के समापन समारोह का हिस्सा बनेंगे। सलमान यहां अपनी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के नन्हे कलाकार मेटिन रे तांगु के साथ पहुंचेंगे। शाहरुख खान ने कल यहां फिल्मोत्सव का उद्घाटन किया था।