IIM कलकत्ता अगस्त से ऑनलाइन माध्यम से अकादमिक वर्ष की करेगा शुरूआत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 09, 2020

कोलकाता। भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) कलकत्ता ने घोषणा की कि वह अगस्त से ऑनलाइन माध्यम से अकादमिक वर्ष की शुरुआत करेगा। संस्थान ने बुधवार को एक बयान में कहा कि अगस्त 2020 से नए के साथ-साथ एमबीए पाठ्यक्रम के पहले छात्र अपने घरों में सुरक्षित रहकर डिजिटल तरीके से कक्षाएं ले सकेंगे। आईआईएम कलकत्ता की निदेशक प्रोफेसर अंजू सेठ ने कहा, ‘‘ऑनलाइन माध्यम से फिर से कक्षाएं शुरू करने के साथ ही यह भी महत्वपूर्ण है कि हम अपनी अकादमिक सख्ती बरकरार रखें और पढ़ाने के अपने अनूठे तरीके की रक्षा करे।’’ 

इसे भी पढ़ें: इसलिए खास है आईआईएमसी महानिदेशक पद पर संजय द्विवेदी की नियुक्ति 

बयान में कहा गया है कि ऐसी और डिजिटल पहलों पर विचार किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रसार की वजह से सरकार ने स्कूल और कॉलेजों को फिलहाल 30 जुलाई तक नहीं खोलने का निर्णय लिया है। जिसके बाद अब शिक्षण संस्थान ऑनलाइन माध्यम के जरिए अपने नए अकादमिक वर्ष की शुरुआत के बारे में विचार कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

दिल्ली कांग्रेस ने फर्जी खबरें फैलाने के लिए भाजपा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

Odisha को मोदी सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए एक ऊर्जावान सरकार की जरूरत है: Jaishankar

Southern Brazil में भीषण बाढ़ के कारण कम से कम 39 लोगों की मौत

Amit Shah आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आज चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे