'आजमगढ़ की छवि को सपा-बसपा ने किया था नष्ट', अमित शाह बोले- जब मैं गुजरात का गृह मंत्री था...

By अंकित सिंह | Apr 07, 2023

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। उत्तर प्रदेश के कौशांबी का दौरा करने के बाद वह आजमगढ़ पहुंचे। आजमगढ़ में अमित शाह ने संगीत महाविद्यालय के शिलान्यास एवं विभिन्न विकास के परियोजना के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की पिछली सरकारों पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा। अमित शाह ने सपा-बसपा की सरकारों पर आजमगढ़ को बदनाम करने का भी आरोप लगाया। अमित शाह ने कहा कि मुझे आज भी याद है कि जब मैं गृह मंत्री था और अहमदाबाद में विस्फोट हुआ था। 

 

इसे भी पढ़ें: Karnataka: JDS ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, अभिनेता किच्चा सुदीप को लेकर की यह मांग


इसके बाद शाह ने कहा कि जब पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर रही थी तो उसके मास्टरमाइंड को आजमगढ़ में पकड़ा गया था। आजमगढ़ की छवि को पिछली सरकारों द्वारा नष्ट किया गया था। लेकिन अब हमारी सरकार एक बार फिर से आजमगढ़ की प्रतिष्ठा को स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर चल पड़ा है। ये सपा, बसपा, कांग्रेस क्या देश और उत्तर प्रदेश का विकास कर सकते हैं? उन्होंने साफ तौर पर कहा कि 2024 में फिर से सपा, बसपा, कांग्रेस परिवारवाद और जातिवाद को लेकर आएंगे तथा लोगों को गुमराह करेंगे। इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरिहरपुर घराना शास्त्रीय संगीत अकादमी के कलाकारों से मुलाकात की। 

 

इसे भी पढ़ें: BJP ने ठुकराया नीतीश के इफ्तार पार्टी का न्योता, विजय सिन्हा बोले- बिहार जल रहा और सीएम पार्टी कर रहे


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजमगढ़ में 2017 के पहले पहचान का संकट था। उन्होंने कहा कि यहां का नौजवान 2017 के पहले देश में कही चले जाए तो कोई किराए पर कमरा देने की बात तो दूर नाम से ही लोग चिढ़ते थे, परहेज करते थे। लेकिन आज स्थिति बदल गई है। 

प्रमुख खबरें

बलिया दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपित के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल