कोरोना का असर, इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ₹5 लाख तक का जारी करेगा लंबित रिफंड

By निधि अविनाश | Apr 09, 2020

नई दिल्ली। तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से दुनियाभर में लॉकडाउन जारी हो गया है। भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है जिसको देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन जारी करने का आदेश दे दिया था। एक जगह इस लॉकडाउन से राहत मिली तो दुसरी जगह कारोबारियों  से लेकर लोगों को आर्थिक तंगी का भी काफी सामाना करना पड़ रहा है। 

इसी को देखते हुए सरकार ने देशवासियों और कारोबारियों को कोरोना संकट के बीच एक तोहफा दिया है। सरकार ने सभी कारोबारी संस्थाओं और व्यक्तियों को 5 लाख रुपये तक के सभी लंबित आयकर रिफंड तुरंत जारी करने का फैसला किया है। इसके साथ ही सरकार जीएसटी और कस्टम विभाग में लंबित सभी रिफंड भी जारी करेगी। इसकी जानकारी खुद इनकम टैक्‍स विभाग ने अपने  ट्वीटर आंकउट पर  एक पोस्ट डालकर दिया है। 

इसे भी पढ़ें: महिलाओं के जनधन खातों में दो किस्तों में 1,000 रुपये डालेगी सरकार

आपको बता दे कि सरकार के इतने बड़े फैसले से  14 लाख करदाताओं को राहत मिलेगी। जारी किए गए पांच लाख रुपये तक के लंबित रिफंड से आम जनता और कारोबारियों को फिलहाल थोड़े समय के लिए काफी फायदा होगा। बता दे कि कोरोना का कहर भारत में तेजी से बढ़ता जा रहा है जिसको देखते हुए सरकार को इतना बड़ा फैसला लेना पड़ा।  छोटे उद्योगों से लेकर 1 लाख कारोबारियों को सरकार के इतने बड़े  फैसले से काफी फायदा पहुंचेगा। वित्‍त मंत्रालय के मुताबिक यह रिफंड करीब 18,000 करोड़ रुपये करदाताओं को वापस जल्द दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: पूंजी जुटाने की योजना से इतने प्रतिशत चढ़ा IDBI बैंक का शेयर

बता दे कि भारत में कोरोना वायरस के अब तक 5000 से अधिक मामले सामने आ गए है वहीं 166 लोगों की इसकी वजह से मौत हो चुकी है।

इसे भी देखें- खुद का बिज़नेस चालू करें, सरकार देगी सब्सिडी होगा लाखों का फायदा 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी