पूंजी जुटाने की योजना से इतने प्रतिशत चढ़ा IDBI बैंक का शेयर

idbi bank

पूंजी जुटाने की योजना से 10 प्रतिशत चढ़ा आईडीबीआई बैंक का शेयर। इसी तरह एनएसई पर भी यह 6.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20.95 रुपये पर चल रहा था। बैंक ने बुधवार को बताया कि उसकी योजना चालू वित्त वर्ष में 7,500 करोड़ रुपये जुटाने की है।

नयी दिल्ली। आईडीबीआई बैंक की पूंजी जुटाने की योजना की खबर से बृहस्पतिवार को इसका शेयर 10.6 प्रतिशत तक उछल गया। बीएसई पर आईडीबीआई बैंक का शेयर 10.57 प्रतिशत बढ़कर 21.95 रुपये पर चल रहा था।

इसे भी पढ़ें: भारत की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2020-21 में 4.8 प्रतिशत रहने का अनुमान: संयुक्तराष्ट्र

इसी तरह एनएसई पर भी यह 6.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20.95 रुपये पर चल रहा था। बैंक ने बुधवार को बताया कि उसकी योजना चालू वित्त वर्ष में 7,500 करोड़ रुपये जुटाने की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़