नेपाल में लोकमान कार्की के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2016

काठमांडो। नेपाल के भ्रष्टाचार निरोधक आयोग के निलंबित प्रमुख लोकमान सिंह कार्की के खिलाफ संसद में महाभियोग प्रस्ताव पेश किया गया। उन पर पद के दुरूपयोग के आरोप लगे हैं। कार्की के खिलाफ पेश महाभियोग प्रस्ताव पर मंगलवार को चर्चा आरंभ हो सकती है। कार्की दुरूपयोग जांच आयोग प्राधिकार (सीआईएए) के 2013 तक प्रमुख रहे। 

 

भ्रष्टाचार के आरोप में फंसने के बाद उनको निलंबित कर दिया गया, हालांकि वह कभी दोषी साबित नहीं हुए। स्पीकर ओनसारी गारती मगर ने सदन की एक बैठक में कहा कि इस प्रस्ताव पर मंगलवार को चर्चा शुरू होगी। सदन में चर्चा के बाद महाभियोग प्रस्ताव को ‘महाभियोक अनुशंसा समिति’ के पास भेजा जायेगा। संवैधानिक प्रावधान के अनुसार अगर समिति आगे की कार्यवाही की सिफारिश करती है तो सदन इस प्रस्ताव को मतदान के लिए पेश करेगा।

प्रमुख खबरें

Madhya Pradesh: दमोह में ब्रेक फेल होने से पुलिया से गिरा डंपर, तीन की मौत, एक लापता

Mumbai की एक अदालत ने भगोड़ा हीरा कारोबारी Mehul Choksi की याचिका खारिज की

Goa Court ने आग की घटना वाले नाइटक्लब के दो प्रबंधकों को जमानत दी

कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा के कारण भारत हिंदू-मुस्लिम समस्याओं का सामना कर रहा: Gadkari