इमरान खान ने श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया को बधाई दी, पाकिस्तान आने का दिया न्योता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2019

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को उनकी जीत पर बधाई दी और उन्हें पाकिस्तान का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनावों के रविवार को आए परिणाम में राजपक्षे ने जीत हासिल की है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने भारत के साथ डाक सेवा बहाल की : पाकिस्तानी मीडिया

एक बयान के अनुसार खान ने कहा कि चुनाव परिणाम राजपक्षे के नेतृत्व पर श्रीलंकाई लोगों के विश्वास को दर्शाता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि श्रीलंका और उसके लोग राष्ट्रपति गोटबाया के नेतृत्व में अधिक सफलता और समृद्धि हासिल करेंगे। बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं के बीच पाकिस्तान और श्रीलंका के द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा हुई।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress