By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 22, 2019
नयी दिल्ली। भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपने देश की जासूसी एजेंसी आईएसआई का‘‘तोता’’ करार देते हुए कहा कि वह आईएसआई की भाषा बोल रहे हैं। जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाये जाने के बाद कश्मीर पर एक चर्चा में भाग लेते हुए स्वामी ने खान को ‘‘कठपुतली’’ बताया और कहा कि यह उनकी राय है कि न कि उनकी पार्टी का दृष्टिकोण।
इसे भी पढ़ें: चिदंबरम को पकड़ने के लिए जांच एजेंसियों की हड़बड़ी किसी भी औचित्य से परे: गहलोत
फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट्स क्लब (एफसीसी) द्वारा इस चर्चा का आयोजन किया गया था। स्वामी ने कहा, ‘‘अब केवल एकमात्र मुद्दा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का है, जो भारत का क्षेत्र है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक सवाल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का है तो वह आईएसआई की कठपुतली हैं। वह आईएसआई की भाषा बोलने वाला उनका तोता हैं।