मिस्ट्री बॉल पर रन आउट हुए इमरान खान! अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले खोया बहुमत, एक्स वाइफ ने उड़ाया मजाक

By रेनू तिवारी | Mar 31, 2022

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सत्तारूढ़ गठबंधन के एक मुख्य सहयोगी दल के विपक्षी खेमे से जा मिलने के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले ही संसद में बहुमत खो दिया। एमक्यूएम-पी के पास सात सांसद हैं। जमीयत उलेमा-ई-इस्लाम (जेयूआई-एफ) के प्रमुख मौलान फजलुर रहमान ने कहा कि संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में अब विपक्ष के पास 175 सांसद हैं। यह पहले ही ऐलान किया जा चुका है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ को इमरान खान के हटने के बाद नया प्रधानमंत्री बनाया जायेगा।

इसे भी पढ़ें: ज्ञान से ज्यादा अनुभव की होती है ताकत, PM मोदी बोले- अनुभवी साथियों की खलती है कमी

 

इमरान खान ने अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले खोया बहुमत

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) नीत गठबंधन सरकार के अहम सहयोगी दल मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) ने इस्लामाबाद में प्रेस कांफ्रेंस कर ऐलान किया कि वह विपक्षी खेमे में शामिल हो गया है। एमक्यूएम-पी प्रमुख खालिद मकबूल सिद्दिकी ने कहा, ‘‘हम सहिष्णुता और सच्चे लोकतंत्र की राजनीति के लिए नई शुरुआत करना चाहते हैं। ’’ सात सांसदों वाले दल एमक्यूएम-पी के साथ छोड़ने से इमरान सरकार ने सदन में स्पष्ट रूप से बहुमत खो दिया है। सरकार के एक अन्य सहयोगी और पांच सांसद रखने वाले दल बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) ने सोमवार को ही ऐलान कर दिया था कि उसने इमरान सरकार के खिलाफ मतदान करने के विपक्ष की पेशकश को स्वीकार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के किसी भी प्रधानमंत्री ने अब तक पूरा नहीं किया अपना कार्यकाल, अधूरा ही रहा 5 सालों का सफर

इमरान खान इस्तीफा देंगे? 

पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख राशिद ने कहा कि प्रधानमंत्री खान बुधवार शाम राष्ट्र के नाम संबोधन में राजनीतिक हालात पर चर्चा करने वाले हैं। इमरान खान की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की विशेष बैठक के बाद राशिद ने मीडिया को संबोधित किया। क्या अपने संबोधन के दौरान इमरान खान इस्तीफा दे देंगे? इस सवाल के जवाब में राशिद ने कहा, ‘‘किसी भी हालत में नहीं, वह अंतिम गेंद तक खेलेंगे।’’ पाकिस्तान में गत आठ मार्च को नेशनल असेंबली में विपक्षी दलों की ओर से संयुक्त रूप से अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद देश में राजनीतिक अस्थिरता उत्पन्न हो गई है। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए नेशनल असेंबली के सत्र का आयोजन बृहस्पतिवार को होगा। इमरान खान को सरकार बचाने के लिए 342 सदस्यीय संसद (नेशनल असेंबली) में 172 मत की जरूरत पड़ेगी।

 इमरान खान के सांसदों ने छोड़ा पीएल का साथ

जियो न्यूज की खबर के मुताबिक एमक्यूएम-पी ने विपक्ष का सहयोग करने का फैसला किया है और इसके दो मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि एमक्यूएम-पी के सांसद फारोग नसीम और अमीनउल हक ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। एमक्यूएम-पी के नेता फैजल सब्जवाडी ने बुधवार को कहा कि संयुक्त विपक्ष के साथ उसका समझौता हो चुका है। इमरान खान (69) की पार्टी पीटीआई के सदन में 155 सांसद हैं। इमरान को करीब दो दर्जन सांसदों की बगावत और सहयोगी दलों की चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रहा है।

पाकिस्तान के किसी भी प्रधानमंत्री ने पूरा नहीं किया अपना 5 साल का कार्यकाल

पाकिस्तान के इतिहास में अब तक किसी भी प्रधानमंत्री को अविश्वास प्रस्ताव के जरिये नहीं हटाया गया है, लेकिन इस चुनौती का सामना करने वाले इमरान खान तीसरे प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले इमरान खान ने अपनी पार्टी के सदस्यों को सख्त निर्देश दिया कि वह अवश्विास प्रस्ताव पर मतदान के दिन या तो सदन में अनुपस्थित रहें या फिर मतदान में भाग नहीं लें। अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान अप्रैल के पहले हफ्ते में होने की संभावना है। वर्ष 2018 में ‘नया पाकिस्तान’ बनाने का वादा करके इमरान सत्ता में आये, लेकिन बेलगाम महंगाई पर नियंत्रण पाने में सरकार की विफलता ने विपक्ष को सरकार के खिलाफ एक मौका दे दिया। पाकिस्तान में अब तक कोई प्रधानमंत्री पांच साल का कार्यकाल नहीं पूरा कर सका है।

जुल्फिकार अली भुट्टो की तरह बनने की कोशिश कर रहे हैं इमरान खान

वहीं दूसरी तरफ इमरान खान के अपनों ने भी उन पर तीखा हमला शुरू कर दिया है। वरिष्ठ पत्रकार और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का मौजूदा संकट से राजनीतिक अस्तित्व 'असंभव' है। रेहम खान विशेष रूप से WION से बात कर रही थीं। यह कहते हुए कि 'हर किसी के पास पर्याप्त है', उन्होंने दावा किया कि इमरान खान पाकिस्तान के पूर्व पीएम जुल्फिकार अली भुट्टो की तरह बनने की कोशिश कर रहे थे, यह दावा करके कि विदेशी ताकतें उनकी सरकार को गिराने के लिए 'साजिश' रच रही थीं। "मुझे लगता है कि वह खुद को जुल्फिकार अली भुट्टो के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने साक्षात्कार के दौरान एक बार फिर अपनी बात दोहराई। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान खान की गठबंधन सरकार को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ रहा है। प्रस्ताव पर वोट 3 अप्रैल को होना है। लेकिन जैसे-जैसे दिन नजदीक आ रहा है, क्रिकेटर से नेता बने इस खिलाड़ी की विकेट फिसलन भरी होती जा रही है।

पूर्व पत्नी रेहम खान ने सिद्धू को लेकर किया इमरान खान पर हमला

हमेशा से ही देखा गया है कि भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू और इमरान खान काफी क्लोज हैं। दोनों दोस्ती का एक गहरा रिश्ता साझा करते हैं। ऐसे में पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद सिद्धू की राहें भी काफी जटिल हो गयी हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके दोस्त इमरान खान की भी कुर्सी जानें वाली हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर काफी मीम बन रहे हैं। दोनों की दोस्ती को लेकर भी रेहम खान ने इमरान खान पर निशाना साधते हुए एक मीम शेयर किया हैं।रेहम ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और इमरान खान की एक पुरानी तस्वीर को शेयर किया। तस्वीर में आप देखेंगे की दोनों नेता आपस में बातचीत कर रहे हैं। तस्वीर के उपर मीम बनाते हुए लिखा है कि  'मैंने सब इंतजाम कर लिया है। IPL में कॉमेंट्री करेंगे दोनों भाई मिलकर। इसी मीम को  रेहम ने शेयर करते हुए लिखा- मैं कपिल शर्मा शो को एक बेहतर मैच मानती हूं। हालांकि उनके इस पोस्ट पर लोग रेहम को भी ट्रोल कर रहे हैं।

 

प्रमुख खबरें

Cinnamon For Period Pain: पीरियड के दर्द से ना हों परेशान, दालचीनी दिलाएगी आराम

Homemade Lip Balm: गर्मी में भी होंठ रहेंगे सॉफ्ट-सॉफ्ट, बस बनाएं इस तरह लिप बाम

Coffee Beans को लंबे समय तक रखना है फ्रेश तो अपनाएं ये छोटे-छोटे टिप्स

Ravindra Jadeja ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छा काम किया है: Michael Hussey