ज्ञान से ज्यादा अनुभव की होती है ताकत, PM मोदी बोले- अनुभवी साथियों की खलती है कमी

Narendra Modi
प्रतिरूप फोटो

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अनुभव से जो प्राप्त हुआ होता है उसमें समस्याओं के समाधान के लिए सरल उपाय होते हैं। अनुभव का मिश्रण होने के कारण गलतियां कम से कम होती हैं। अनुभव का अपना एक महत्व होता है। जब ऐसे अनुभवी साथी सदन से जाते हैं तो बहुत बड़ी कमी सदन को, राष्ट्र को होती है।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा के सांसदों के विदाई भाषण में कहा कि कभी-कभी ज्ञान से ज्यादा अनुभव में ताकत होती है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अनुभव से जो प्राप्त हुआ होता है उसमें समस्याओं के समाधान के लिए सरल उपाय होते हैं। अनुभव का मिश्रण होने के कारण गलतियां कम से कम होती हैं। अनुभव का अपना एक महत्व होता है। जब ऐसे अनुभवी साथी सदन से जाते हैं तो बहुत बड़ी कमी सदन को, राष्ट्र को होती है। 

इसे भी पढ़ें: BJP की एक महिला सदस्य ने भगवान कृष्ण से की PM मोदी की तुलना, कहा- उनके पास 16 कलाएं हैं 

उन्होंने कहा कि आज जो साथी विदाई लेने वाले हैं, उनसे हम सब जो भी सीखे हैं। आज हम भी संकल्प करें कि उसमें से जो भी उत्तम और सर्वश्रेष्ठ हैं, उसको आगे बढ़ाने में इस सदन की पवित्र जगह का हम जरुर उपयोग करेंगे। जो देश की समृद्धि में काम आएगा। उन्होंने कहा कि एक लंबा समय इस चार दीवारों के पीछे हम बिताते हैं। हिंदुस्तान की हर कोने की भावना का प्रतिबिंब, अभिव्यक्ति, वेदना, उमंग सबकुछ का प्रवाह बहता रहता है। 

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा में रूपा गांगुली के सवाल पर गडकरी ने दिया ऐसा मजेदार जवाब, सभी सांसद रोक नहीं पाए अपनी हंसी 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये आजादी का अमृत महोत्सव है। हमारे महापुरुषों ने देश के लिए बहुत कुछ दिया, अब देने की जिम्मेदारी हमारी है। अब आप खुले मन से एक बड़े मंच पर जाकर आजादी के अमृत महोत्सव के पर्व को माध्यम बनाकर प्रेरित करने में योगदान कर सकते हैं।

यहां सुने पूरा संबोधन:- 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़