बुलंदशहर में युवती को घर में घुसकर मारी गोली, बाद में खुद भी की आत्महत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 05, 2024

बुलंदशहर। बुलंदशहर जिले के स्याना थाना इलाके में सोमवार को एक युवक ने कथित तौर पर युवती की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर जान दे दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) शंकर प्रसाद ने बताया कि स्याना थाना इलाके के नयावास निवासी टीटू (30) ने गांव की ही रहने वाली युवती नेहा (28) के घर में जाकर उसको गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। 


इसके बाद टीटू ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। प्रसाद ने कहा कि मामला प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। मामले में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में यह जानकारी सामने आयी कि नेहा की शादी तय होने से नाराज़ टीटू ने इस वारदात को अंजाम दिया। नेहा की 13 फरवरी को शादी होनी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

प्रमुख खबरें

Amit Shah ने पंचकूला में वाजपेयी की कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन किया, दिल्ली में खुलेंगी अटल कैंटीन

Delhi में छह अतिरिक्त वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन स्थापित किए जाएंगे: CM Rekha Gupta

Delhi: नरेला में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो वांछित अपराधी घायल

Chitradurga Bus Accident मामले की जांच कराई जाएगी: CM Siddaramaiah