मध्यप्रदेश के जबलपुर में आठवीं कक्षा के छात्र ने 15 वर्षीय लड़के की चाकू घोंपकर हत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 05, 2024

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में 15 वर्षीय लड़के ने आठवीं कक्षा के छात्र की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपमंडल अधिकारी (पाटन) लोकेश डाबर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया किआरोपी ने पीड़ित रोहित प्रजापति के फोन पर एक मैसेज भी भेजा था, जिसमें झगड़े के बाद उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी।

एसडीओपी ने कहा, 15 वर्षीय आरोपी और पीड़ित जिला मुख्यालय से लगभग 32 किलोमीटर दूर नटवारा गांव के अलग-अलग स्कूलों में पढ़ते थे। दोनों के बीच कुछ दिन पहले फोन पर बहस हुई थी।

आरोपी ने रोहित प्रजापति को जान से मारने की धमकी दी थी। उसने बृहस्पतिवार शाम को प्रजापति को घेर लिया और चाकू घोंप दिया। उन्होंने कहा, उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई