कौशांबी में मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराई, मामा-भांजे की मृत्यु

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2025

कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित मोटरसाइकिल के बृहस्पतिवार देर रात डिवाइडर से टकरा जाने से मामा भांजे गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

क्षेत्राधिकारी (मंझनपुर) शिवांक सिंह ने बताया कि जिले के महेवाघाट थाना क्षेत्र के अलवारा गांव का निवासी विकास (20) अपने मामा सोनू (22) की सगाई समारोह में शामिल होने मंझनपुर थाना क्षेत्र के छिकतपुर गांव गया था।

उन्होंने बताया कि सगाई कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दोनों देर रात किसी काम से मंझनपुर गए थे और वापस लौटते समय तेजमती अस्पताल के सामने उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सिंह ने आज बताया कि सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत