MP : ED ने सीएनआई जबलपुर के बर्खास्त बिशप के आवास पर छापा मारा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 17, 2023

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने धन शोधन केमामले में जमानत पर चल रहे चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया (सीएनआई) जबलपुर डायोसिस के बर्खास्त बिशप पीसी सिंह के आवास पर छापा मारा। ईडी की यह कार्रवाई मध्यप्रदेश आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा उनके बंगले से लगभग 1.60 करोड़ रुपये की भारतीय और विदेशी मुद्रा बरामद करने के बाद उन्हें गिरफ्तार करने के कुछ महीने बाद की गयी है। ईडी के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार शाम को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सीएनआई के पूर्व बिशप पीसी सिंह के परिसरों पर बुधवार को शुरू हुई छापेमारी जारी है।

हालांकि, उन्होंने यह कहते हुए विस्तृत विवरण साझा करने से इनकार कर दिया कि तलाशी अब भी जारी है। वहीं, ईओडब्ल्यू के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने उकके घर से बड़ी तादाद में विदेशी मुद्रा बरामद की थी इसलिए हमने ईडी को सूचित किया जिसने कथित धन शोधन का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। जांच के बाद अब छापेमारी की गई।’’ सिंह के जबलपुर स्थित बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया के चेयरमैन-सह-बिशप रहते हुए उनके खिलाफ अनियमितताओं की शिकायत के आधार पर पिछले साल आठ सितंबर को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने जबलपुर स्थित उनके आवास पर छापा मारा था।

छापे में ट्रस्ट की संस्थाओं की लीज में धोखाधड़ी, कर ना चुकाने जैसे कृत्य और 17 संपत्ति संबंधित दस्तावेज, 48 बैंक खाते, 1.65 करोड़ रुपये की नकद राशि, 18,342 अमेरिकी डॉलर और 118 पौंड का पता चला था। साथ ही आठ चार पहिया वाहन बरामद हुए। इस मामले में उन्हें पिछले साल 12 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें जमानत मिल गई।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत