Smart Village के विकास कार्यों का शुभारंभ, 12 करोड़ से ज्यादा की धनराशि होगी खर्च

By प्रेस विज्ञप्ति | Apr 28, 2023

आज जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्राम अट्टा गुजरान में यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सौजन्य से 12 करोड़ 50 लाख रुपए की धनराशि से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ जनपद गौतमबुद्ध नगर में हाईस्कूल की परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी आशी नागर ने किया तथा दीपिका नागर और राशि नागर भी मौजूद रही।

 

इसे भी पढ़ें: 'कई लोग लूटते थे और फिर छाती चौड़ी करके चलते थे', Yogi बोले- माफियाओं को उठा-उठा कर हमने जेल के अंदर बंद कर रखा है


इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि "आज प्रदेश में कानून का राज है। प्रदेश का किसान खुशहाल तथा व्यापारी सुरक्षित है। जेवर विधानसभा में विकास कार्य विगत 06 वर्षों से लगातार जारी है। ग्राम अट्टा गुजरान में 12 करोड 50 लाख रुपए की धनराशि से सड़क, जलापूर्ति, ड्रेनेज, बारातघर एंव तालाबों का सौंदर्यीकरण जैसी अति आवश्यक सुविधाएं ग्रामवासियों को शीघ्र उपलब्ध कराई जाएंगी।"

 

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: Idgah के बाहर सड़क पर नमाज अदा करने के आरोप में करीब 2,000 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज


सन 1857 में ग्राम अट्टा गुजरान के निवासी शहीद इंदर सिंह व शहीद नत्था सिंह को बुलंदशहर के काला आम चौराहे पर फांसी दी गई थी, लेकिन आज यही गांव स्मार्ट विलेज बनकर, जनपद का बेहतरीन गांव बनकर अपने आप को स्थापित करेगा। इससे पहले जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जनचौपाल के माध्यम से ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना तथा उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत