आयकर विभाग ने 1,550 करोड़ कालाधन का पता लगाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 17, 2017

आयकर विभाग ने कहा है कि उसने नोटबंदी के मद्देनजर 1,550 करोड़ रुपये से अधिक का पता लगाया है साथ ही कालाधन गिरोह तथा मुखौटा कंपनियों एवं इकाइयों के नेटवर्क का पता भी लगा है। कर विभाग की रिपोर्ट के विश्लेषण के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में हवाला कारोबार की अगुवाई में कालाधन सृजित किया जा रहा था। इन लोगों ने आठ नवंबर के बाद कथित तौर पर 930 करोड़ रुपये की राशि को अवैध तरीके से इधर-उधर करने की कोशिश की।

 

दिल्ली में एक अन्य मामले में कर अधिकारी ने ‘एंट्री आपरेटरों’ को पता लगाया जिन्होंने 80 खातों का उपयोग कर 200 करोड़ रुपये को सफेद बनाने का प्रयास किया। रिपोर्ट के अनुसार इसी प्रकार, नोएडा में एक बैंक शाखा में 100 बैंक खातों में जमा धन को लेकर जांच जारी है। इन खातों का उपयोग 200 करोड़ रुपये से अधिक धन को सफेद बनाने में किया गया। कर विभाग की इस प्रकार के एंट्री आपरेटरों या हवाला कारोबारियों के खिलाफ कोलकाता, गुड़गांव, चरखी दादरी और कर्नाटक में चित्रदुर्ग में की गयी कार्रवाई में 200 करोड़ रुपये के कालाधन का पता लगाया।

 

प्रमुख खबरें

Dakshina Kannada में पुलिस कांस्टेबल की कार से टक्कर होने के कारण मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

CM Dhami ने नववर्ष के मद्देनजर कानून-व्यवस्था, पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

संतों की आपत्तियों के बाद Sunny Leone का मथुरा में कार्यक्रम रद्द

Delhi Cabinet ने दिल्ली जन विश्वास विधेयक को मंजूरी दी