कृपया ध्यान दीजिए ! इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख बढ़ी, जानिए डेडलाइन

By अनुराग गुप्ता | Dec 30, 2020

नयी दिल्ली। सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) की आखिरी तारीख को एक बार फिर से बढ़ाकर 10 जनवरी कर दिया है। इससे पहले आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2020 थी। आईटी  डिपार्टमेंट ने ट्वीट करके बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से टैक्सपेयर्स के समक्ष कई चुनौतियां हैं। ऐसे में सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न की तारीख को बढ़ाने का फैसला किया है। 

इसे भी पढ़ें: यह रहा इनकम टैक्स रिटर्न भरने का सबसे आसान तरीका 

गौरतलब है कि 29 दिसंबर तक 4.54 करोड़ से अधिक इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किए गए हैं। आईटी  डिपार्टमेंट ने बुधवार को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष में तुलनात्मक अवधि तक 4.77 करोड़  इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किए गए थे। बिना विलंब शुल्क के वित्त वर्ष 2018-19 के लिए अंतिम तिथि तक 5.65 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किए गए थे। आईटी  डिपार्टमेंट ने ट्वीट किया था, ‘‘आकलन वर्ष 2020-21 के लिए 29 दिसंबर तक 4.54 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं।’’

प्रमुख खबरें

Mamata Banerjee और Suvendu Adhikari ने अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Baba Ramdev Birthday: योगगुरु बाबा रामदेव ने कम उम्र में चुना था संन्यास का मार्ग, आज मना रहे 60वां जन्मदिन

हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी! भारत में शुरू होंगी 3 नई एयरलाइंस, सरकार ने दी हरी झंडी

अरबाज-शूरा की एनिवर्सरी पर पहुंचे सलमान खान, पैप्स के सामने एक्टर ने शेरा को छेड़ा, कही ये बात....