IND U19 vs AUS U19: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 मुकाबलों में हराकर जीती सीरीज, वैभव-विहान और अभिज्ञान की बेहतरीन पारी

By Kusum | Sep 24, 2025

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को दूसरे मुकाबले में 51 रन से हराकर 2-0 से सीरीज अपने नाम की है। भारत की जीत में वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा और अभिज्ञान कुंडू ने अहम भूमिका निभाई है। 


वहीं आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम ने पहले इंग्लैंड को यूथ वनडे सीरीज में हराया था और अब इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उनकी धरती पर हराते हुए अपने विजयी क्रम को जारी रखा। इस मैच में भारत ने टॉस गंवाया लेकिन इस टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला और फिर आयुष की टीम ने 49.4 ओवर में 300 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 47.2 ओवर में 249 रन ही बनाए। 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 300 रन तक पहुंचाने में वैभव, विहान और अभिज्ञान की अर्धशतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा। वैभव ने 68 गेंदों में 70 रन बना जबकि विहान ने 74 गेंदों में 70 तो अभिज्ञान ने 64 गेंदों में 71 रन की तेज पारी खेली। हालांकि, कप्तान आयुष ने दूसरे मैच में भी निरा किया और इस बार वो अपना खाता तक नहीं खोल पाए। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से विल बायरोम ने 3 सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए। 

प्रमुख खबरें

कफ सिरप पर सरकार को अखिलेश की ललकार, विधानसभा में उठेगा ये मुद्दा: जानिए पूरा मामला

ट्रंप का अब तक का सबसे बड़ा ‘प्रहार’, 39 देशों के लोगों के लिए US में No Entry!

बेल्जियम की सुप्रीम कोर्ट से चोकसी की अपील खारिज, कहा-भारत में न्याय से इनकार का खतरा नहीं

Paush Amavasya 2025: इस साल की आखिरी अमावस्या कब है? जानें तिथि, महत्व और पूजा-विधि