IND U19 vs AUS U19: वैभव सूर्यवंशी ने शतक लगाकर रचा इतिहास, ब्रेंडन मैकुल्लम की बराबरी समेत 3 रिकॉर्ड अपने नाम किए

By Kusum | Oct 01, 2025

वैभव सूर्यवंशी का बल्ला अब रुकने  का नाम नहीं ले रहा है। आईपीएल के बाद वह लगातार बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं। आईपीएल में 35 गेंदों पर शतक ठोकने के बाद से उनका लगातार अच्छा फॉर्म अंडर 19 क्रिकेट में भी जारी है। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली यूथ वनडे सीरीज में शतक के साथ जलवा बिखेरने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में कंगारू गेंदबाजों की दम निकालने में वह कसर नहीं छोड़ रहे हैं। 


14 वर्षीय इस भारतीय बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी मौजूदा यूथ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में कमाल कर दिया है। वैभव सूर्यवंशी ने ब्रिसबेन के इयान हेली ओवल में खेले जा रहे इस मुकाबले में 78 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया। इस शतकीय पारी के बाद वैभव ने अपने नाम एक नहीं कई रिकॉर्ड दर्ज कर लिए हैं। 


सबसे खास बात ये है कि वैभव ने न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ब्रेंडन मैकुल्लम के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इतना ही नहीं इस शतक के साथ उन्होंने अपना नाम इतिहास के पन्नों पर भी दर्ज करवा दिया है। वहीं छक्कों का भी एक खास रिकॉर्ड वैभव अपने नाम कर चुके हैं। वैभव सूर्यवंशी ने अपनी इस पारी में 86 गेंद खेलते हुए 113 रन ठोक दिए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के लगाए। इस पारी के बाद एक बार फिर इस खिलाड़ी ने बता दिया है कि वह किसी छोटा पैकेट बड़े धमाके से कम नहीं हैं। 


  1. वहीं वैभव ने यूथ टेस्ट में दो शतक 100 गेंदों के अंदर पूरा करा करने का रिकॉर्ड बना लिया है। ये रिकॉर्ड इससे पहले ब्रेंडन मैकुल्लम के नाम दर्ज था। 
  2. वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर सबसे तेज यूथ टेस्ट शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के लियाम ब्लैकफोर्ड के नाम दर्ज था जिन्होंने इंग्लैंड अंडर 19 के खिलाफ 2023 में 124 गेंदों पर शतक ठोका था। जबकि वैभव ने उनसे 46 गेंद कम रहते ही ये कीर्तिमान अपने नाम किया है। 
  3. वैभव ने अपनी इस पारी में कुल 8 छक्के लगाए हैं, जो कि भारत के लिए यूथ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी है। उनके नाम अब कुल 15 छक्के यूथ टेस्ट में दर्ज हो गए हैं। उन्होंने अपने ही साथी खिलाड़ी आयुष म्हात्रे को पछाड़ दिया है। 

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत