IND vs AUS: रविंद्र जडेजा की फिरकी में फंसे कंगारू, 2 ओवर में झटके 3 विकेट

By Kusum | Oct 08, 2023

वर्ल्ड कप 2023 का पांचवां मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं इस मैच में टॉस गंवाकर भारत ने पहले गेंदबाजी की। इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसी कड़ी में भारतीय स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 ओवर में 3 विकेट झटकने का कारनामा किया है। भारतीय गेंदबाजों ने कंगारू टीम को 50 ओवर में 199 रन पर ही समेट दिया। 


बता दें कि, जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ी। उन्होंने इस दौरान स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी को बैक टू बैक आउट कर कंगारू टीम को बैकफुट पर ला दिया। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन पिच पर डट गए थे। वह संघर्ष कर रहे थे लेकिन विकेट नहीं गंवा रहे थे। हालांकि, जड्डू की जादूई गेंदों के आगे कंगारू बल्लेबाजों की एक भी नहीं चली। सबसे पहले जडेजा ने 28वें ओवर की पहली गेंद पर स्टीव स्मिथ को चलता किया। उन्होंने स्मिथ को इतना शानदार बोल्ड किया कि हर कोई दंग रह गया। इस दौरान स्मिथ खुद भी हैरान रह गए उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि वो आउट हो गए हैं। 


इसके बाद अपने अगले और पारी के 30वें ओवर में जडेजा ने कोहराम मचा दिया। पहले उन्होंने मार्नस लाबुशेन को चकमा देकर पवेलियन भेजा। इसी ओवर में जडेजा ने एलेक्स कैरी को भी एलबीएडब्ल्यू कर आउट किया। ऐसे ही लगातार 3 विकेट झटक कर जडेजा ने कंगारू टीम की कमर तोड़ दी। 

प्रमुख खबरें

UP: कुत्ते के काटने से भैंस की मौत के बाद करीब 200 ग्रामीणों ने लगवाया रेबीज का टीका

Delhi में लापरवाही से गाड़ी चलाने, स्टंट करने का वीडियो वायरल, पांच लोग गिरफ्तार

Yogi Adityanath ने की खिचड़ी मेले की तैयारियों की समीक्षा

Andheri में आवासीय इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं