By Kusum | Oct 23, 2025
एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे खेला गया जिसे मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीत लिया। इसके साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। वहीं इस हार के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बयान देते हुए गलती मानी है।
दरअसल, टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। जिसके जवाब में कंगारू टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैट शॉर्ट ने 78 गेंद पर 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से 74 रन की बेहतरीन पारी खेली। कूपर कोनोली 53 गेंद पर 61 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि मैट रेनशॉ ने 30 और मिचेल ओवन ने 36 रन की पारी खेली।
बतौर कप्तान शुभमन गिल ने पहली ही वनडे सीरीज गंवा दी। हार के बाद कप्तान गिल ने फील्डिंग को हार का बड़ा कारण माना। उन्होंने हार के लिए फील्डर्स को जिम्मेदार ठहराया। वहीं गिल ने रोहित शर्मा की पारी की जमकर तारीफ भी की।
सीरीज गंवाने के बाद गिल ने कहा कि, हमने बोर्ड पर पर्याप्त रन लगाए थे। ऐसे टारगेट का बचाव करना तब आसान नहीं होता है जब आप हाथ आए कई मौकों को गंवा देते हैं। पहले मैच में बारिश की वजह से टॉस काफी अहम था। हालांकि, इस मुकाबले में टॉस की भूमिका कुछ खास नहीं थी, क्योंकि दोनों ही टीमों ने लगभग 50-50 ओवर खेले। शुरुआत में विकेट थोड़ी बहुत हरकत कर रही थी। लेकिन 15 से 20 ओवर के बाद पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो गई थी।
वहीं गिल ने रोहित को लेकर कहा कि, इतने लंबे समय बाद वापसी करते हुए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। हालांकि, शुरुआत में बैटिंग करना काफी चैलेंजिंग था। बहुत ही अच्छा लगा जिस तरह से रोहित ने बल्लेबाजी की। उन्होंने शुरुआत में कमाल की लड़ाई लड़ी मेरे हिसाब से वह काफी बड़ी पारी खेलने से बस चूक गए।