IND vs AUS: भारतीय एयरफोर्स का वर्ल्ड कप फाइनल से पहले एयर शो, क्रिकेट फैंस रोमांचित

By Kusum | Nov 19, 2023

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में टॉस से ठीक पहले भारतीय वायुसेना के विमानों ने एयर शो का आयोजन किया। इस दौरान आसमान में विमानों की गर्जना देखी गई। ये एयर शो पूरे 15 मिनट तक चला। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैंस का जोश देखने लायक रहा। 


भारतीय एयरफोर्स की सूर्यकिरण एरोबेटिक्स टीम ने यह एयर शो परफॉर्म किया। इस दौरान इस टीम के 9 विमान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर से गुजरते दिखाई दिए। इस दौरान इन विमानों की आवाज इतनी तेज थी कि इनके आगे स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैंस का शोर तक सुनाई नहीं दे रहा था। 


सूर्य किरण भारतीय वायुसेना की वह टीम है जो देश में एरोबेटिक्स शो करती रही है। ये टीम अपने नौ विमानों के साथ हवा में अलग-अलग फॉर्मेशन बनाकर दर्शकों को रोमांचित करती है। अहमदाबाद में दो दिन पहले ये टीम एयर शो का अभ्यास करती नजर आई थी। इसी के साथ साफ हुआ था कि वर्ल्ड कप फाइनल में एयर शो होगा। 


प्रमुख खबरें

BSF ने नकारा बांग्लादेशी पुलिस का दावा, घुसपैठ की खबरों को बताया झूठ

दिल्ली-एनसीआर में दम घुट रहा! Google Maps देगा रियल-टाइम AQI की जानकारी, बाहर निकलने से पहले जान लें

Manickam Tagore का विवादित बयान, RSS की तुलना अल-कायदा से की

Bangladesh में जारी हिंसा के बीच अंतरिम सरकार पर Sheikh Hasina का बड़ा हमला, जानें क्या कहा?