By Kusum | Nov 19, 2023
वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में टॉस से ठीक पहले भारतीय वायुसेना के विमानों ने एयर शो का आयोजन किया। इस दौरान आसमान में विमानों की गर्जना देखी गई। ये एयर शो पूरे 15 मिनट तक चला। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैंस का जोश देखने लायक रहा।
भारतीय एयरफोर्स की सूर्यकिरण एरोबेटिक्स टीम ने यह एयर शो परफॉर्म किया। इस दौरान इस टीम के 9 विमान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर से गुजरते दिखाई दिए। इस दौरान इन विमानों की आवाज इतनी तेज थी कि इनके आगे स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट फैंस का शोर तक सुनाई नहीं दे रहा था।