IND vs ENG 4th Test: जो रूट की राहुल द्रविड़-रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड पर नजर, मैनचेस्टर में रच सकते हैं इतिहास

By Kusum | Jul 23, 2025

इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट इस समय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन उनके पास अब दूसरे स्थान तक पहुंचने का सुनहरा मौका है। ये अवसर उन्हें आज से भारत के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच में मिलेगा।

फिलहाल, रिकी पोटिंग, जैक्स कैलिस और राहुल द्रविड़ क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। रूट को द्रविड़ और कैलिस को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 31 रन चाहिए, जबकि पोंटिंग को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आने के लिए कुल 120 रन बनाने होंगे।

हालांकि, वह अब भी सचिन तेंदुलकर के 15921 टेस्ट रन के ऑल-टाइम रिकॉर्ड से 2663 रन पीछे हैं, लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए रूट इस टेस्ट में कई रिकॉर्ड बना सकते हैं।

वहीं रूट का ओल्ड ट्रैफर्ड में रिकॉर्ड भी बेहतरीन है। उन्होंने यहां 11 मैचों में 65.20 की औसत से 978 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

सचिन तेंदुलकर (भारत)- 15,921 रन (200 मैच)

रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 13,378 रन (168 मैच)

जैक्स कैलिस (साउथ अफ्रीका)- 13, 289 रन (166 मैच)

राहुल द्रविड़ (भारत)- 13,288 रन (164 मैच)

जो रूट (इंग्लैंड)- 13,259 रन (156 मैच)

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी