By Kusum | Aug 28, 2025
एशिया कप शुरू होने में अब महज कुछ ही समय शेष है। इस बीच टूर्नामेंट के ऑफिशियल ब्राडकास्टर के एक प्रोमो पर सोशल मीडिया पर बहुत ही तीखी प्रतिक्रिया दिखा रही है। प्रोमो वैसे है तो एशिया कप के लिए, लेकिन सारा फोकस चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान पर है। उसके जरिए 14 सितंबर को होने वाली दोनों की टक्कर के लिए माहौल बनाने की कोशिश की गई है। लेकिन अब प्रोमो जैसे बैकफायर कर गया है।
यूजर्स का एक बड़ा तबका एशिया कप के बहिष्कार की बात कर रहा है। मैच तो होगा ही, क्योंकि सरकार भी सिर्फ द्विपक्षीय सीरीज में पाकिस्तान के साथ मैच के खिलाफ है। लिहाज तमाम यूजर एशिया कप देखे जाने के बहिष्कार की आवाज बुलंद कर रहे। प्रोमो में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी हैं, इसलिए वह भी यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें पहलगाम आतंकी हमले पर उनके ही पोस्ट की याद दिलाई जा रही है और हमले किए जा रहे हैं।
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने एशिया कप का जो प्रोमो जारी किया है, उनमें भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और पाकिस्तान के स्टार पेसर शाहीन शाह अफरीदी दिख रहे हैं। प्रोमो में भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर उत्तेजना को भुनाने की कोशिश की गई है। इसे दिखाने के लिए एक भारतीय मुस्लिम परिवार को दिखाया गया है जो भारत बनामा पाकिस्तान मैच को टीवी पर देख रहे हैं। रोमांच चरम पर है। धड़कनें तेज हैं। सूर्यकुमार बल्लेबाजी कर रहे हैं और गेंद अफरीदी के हाथ में है। रोमांचक पल में परिवार के मुखिया को भारत की जीत की दुआ मांगते दिखाया गया है। दुआ कबूल हो जाती है तो परिवार जश्न में डूब जाता है। उसके बाद वीरेंद्र सहवाग रग-रग में भारत के संदेश के साथ एशिया कप को प्रमोट करते दिखते हैं।
भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर अक्सर दोनों देशों में एक अलग रोमांच और उत्साह देखने को मिलता है। ये भिड़ंत दोनों देशों के लोगों को आपस में जोड़ने का काम भी करती है। पूरी जनता ही जैसे उस दिन के लिए खेलप्रेमी बन जाती है। जो आमतौर पर कभी मैच नहीं देखते वे लोग भी उस दिन मैच खेलते हैं। इसी को टूर्नामेंट के आयोजक और प्रायोजक ने भी इसे भुनाया है।
लेकिन सोनी के इस प्रोमो पर बवाल इसलिए मच गया है कि दोनों पड़ोसियों के बीच तनाव चरम पर है। इस साल अप्रैल में पाकिस्तानी आंतकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में धर्म पूछकर पर्यटकों की उनके बीवी-बच्चों के सामने बर्बरता से हत्या कर दी थी। उस हमले में 26 आम नागरिक मारे गए थे।
साथ ही दोनों देशों के बीच इसी तनाव के मद्देनजर मैच को लेकर सोशल मीडिया पर उबाल दिख रहा है। लोग इस टूर्नामेंट के बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं। बीसीसीआई, ब्रॉडकास्टर और एशिया कप को प्रमोट करने वालों को पैसे का लालची बता रहे और इसे राष्ट्रीय स्वाभिमान से समझौता और राष्ट्रीय भावना का अपमान भी बता रहे हैं।