IND vs WI: KL Rahul ने ठोका बेहतरीन शतक, खत्म किया 9 साल का इंतजार

By Kusum | Oct 03, 2025

टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखा है। उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया है। इस शतक के साथ केएल राहुल ने भारतीय सरजमीं पर शतक के लिए 9 साल का लंबा इंतजार भी खत्म कर लिया है। उन्होंने पहला और एकमात्र शतक भारत में 2016 में जड़ा था। उसके बाद 26 पारियों का उन्हें इंतजार करना पड़ा भारत में अपने में अपने दूसरे शतक के लिए। वहीं टेस्ट करियर में ये उनका 11वां शतक है। 


केएल राहुल ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर शतक जड़ा था। ये वही मैच था जिसमें करुण नायर ने भी ट्रिपल सेंचुरी लगाई थी। उसके बाद अब अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम भारत में उनके दूसरे शतक का गवाह बना है। केएल राहुल लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, इस मैच में उनके पास मौका है अपना पहला दोहरा शतक बनाने का थी। 


राहुल ने अपने टेस्ट करियर में 11 में से 9 शतक विदेशी सरजमीं पर लगाए हैं। जिसमें से हाल ही में हुए इंग्लैंड दौरे पर उनके बल्ले से दो शतक निकले थे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका जैसे देशों में भी वह शतक लगा चुके हैं। उन्होंने 11 में से चार शतक इंग्लैंड, 2 शतक साउथ अफ्रीका, 2 शतक भारत और 1-1 शतक ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका में लगाए हैं। 


केएल राहुल ने इससे पहले साल 2025 में इंग्लैंड दौरे पर दो शतक लगाते हुए 532 रन बनाए थे। शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा के साथ वह अंग्रेजों की सरजमीं पर पिछली सीरीज के टॉप परफॉर्मर थे। रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद उन्हें वापस से ओपनिंग की पोजीशन मिली है। जिसका अब वह बखूबी फायदा उठा रहे हैं और खुद को साबित कर रहे हैं। इससे पहले लगातार उनकी बल्लेबाजी पोजीशन पर असमंजस रहा है। कभी वह मिडिल ऑर्डर में खेलते थे तो कभी ओपनिंग करते थे। मगर अब वह स्थापित ओपनर के तौर पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। 

 

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई