सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर देने पर जल्द फैसला करेगा ‘इंडिया’ गठबंधन : झारखंड के वित्त मंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 06, 2025

झारखंड के वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता राधाकृष्ण किशोर ने रविवार को कहा कि ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) राज्य के उपभोक्ताओं को 450 रुपये की दर पर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने पर जल्द फैसला करेगा।

मौजूदा समय में झारखंड के प्रमुख शहरों में एलपीजी सिलेंडर 860 रुपये में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कांग्रेस ने हाल में झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान सत्तारूढ़ गठबंधन के फिर सत्ता में लौटने पर सभी नागरिकों को रियायती दर पर गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया था।

पार्टी राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा है। किशोर ने यहां संवाददाताओं से कहा, “450 रुपये में एलजीपी सिलेंडर उपलब्ध कराने पर ‘इंडिया’ गठबंधन को फैसला करना है। यह वादा एक राजनीतिक दल-कांग्रेस ने किया था, जिसका मैं भी सदस्य हूं। लेकिन अंतिम फैसला सिर्फ गठबंधन ही कर सकता है।

प्रमुख खबरें

Shahjahanpur में रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार पांच लोगों की मौत

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की