भारत और अमेरिका के अधिकारियों की बैठक शीघ्र: सुरेश प्रभु

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2018

नयी दिल्ली। भारत व अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों की शीघ्र ही बैठक होगी जिसमें विभिन्न मुद्दों पर दोनों पक्षों की चिंताओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। वाणिज्य व उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने यह जानकारी दी। दोनों पक्षों के अधिकारी वीजा, निर्यात पर कुछ छूट जारी रखे जाने, इस्पात व एल्युमिनियम पर शुल्क तथा कुछ चिकित्सा उपकरणों की कीमतों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे। प्रभु इसी सप्ताह वाशिंगटन (अमेरिका) गए हुए थे जहां उन्होंने अमेरिकी वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस तथा अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि राबर्ट लाइटहाइजर से मुलाकात की। दोनों पक्षों में द्विपक्षीय व्यापार व निवेश बढ़ाने के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। 

 

मंत्री ने कहा कि यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अमेरिका इस समय व्यापार से जुड़े मुद्दों पर कनाडा जैसे अपने करीबी व्यापार भागीदारों से भी चर्चा को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मेरी यात्रा के दिन ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी 7 के बारे में एक बयान दिया ... इसके मद्देनजर बैठक हुई। यूएसटीआर के साथ बैठक बहुत अच्छी रही। हमने व्यापार व निवेश से जुड़े मुद्दों पर अच्छी प्रगति की है।’ वाणिज्य मंत्री ने कहा, ‘(अब) अधिकारियों की बैठक बहुत ही जल्द होगी ताकि सभी लंबित मुद्दों पर चर्चा हो सके। हमने विभिन्न मुद्दों के निपटान तथा दोनों पक्षों की चिंताओं को लेकर बातचीत को सहमत हुए हैं।’ उन्होंने कहा कि अधिकारियों की बैठक इस महीने के आखिर में हो सकती है। 

 

प्रमुख खबरें

LS Polls 2024: मैं माफी मांगता हूं…भरे मंच से महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे ने क्यों कही ऐसी बात?

जब चंद्रशेखर के खिलाफ नारा लगा था, भिंडरवाला वापस जाओ

शहजादे को पीएम बनाने को बेताब है पाक, PM Modi का तंज, यहां कांग्रेस मर रही है और वहां पाकिस्तान रो रहा

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका, आईपीएल के बीच ये तीन खिलाड़ी लौटे अपने देश