इंटरनेट ने देशों के समक्ष पेश की नयी चुनौतियां: सुषमा स्वराज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2017

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि इंटरनेट ने सभी देशों के सामने नयी तरह की चुनौतियां पैदा कर दी है। उन्होंने कहा कि साइबर सुरक्षा वैश्विक मंचों पर चर्चा के केंद्र में रहने लगा है। इंटरनेट की सीमारहित प्रकृति तथा चुनौतियों की छिपी पहचान के कारण देशों के बीच आपसी तालमेल की जरूरत बढ़ गयी है। साइबर सुरक्षा पर वैश्विक सम्मेलन के अंतिम सत्र में सुषमा ने कहा कि इंटरनेट ने न केवल राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक वृद्धि की गति को तेज किया है बल्कि इसने साथ ही नयी चुनौतियों को भी जन्म दिया है। इन चुनौतियों का पहले से निर्धारित कोई समाधान भी नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘साइबर संसार में सीमा का नहीं होना तथा चुनौतियों की पहचान की अनुपस्थिति के कारण स्वायत्तता, न्यायाधिकार और निजता की पारंपरिक धारणा के सामने गंभीर चुनौती पैदा हुआ है। अब तक जो साबइर दुनिया से लाभान्वित हो रहे थे, इसके जोखिमों के प्रति सजग होने लगे हैं।’’ उन्होंने कहा कि भारत एक खुले, सुरक्षित, समावेशी और लोकतांत्रिक इंटरनेट जगत के लिए प्रतिबद्ध है और इसकी चुनौतियों के प्रति त्वरित प्रतिक्रिया देता है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत