कतर पर हमले से भड़का भारत, इजरायल को खूब सुना दिया

By अभिनय आकाश | Sep 11, 2025

इजरायल ने हमास के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कतर के दोहा में एक बड़ा हमला किया था। इस हमले में हमास के पोलित ब्यूरो के सदस्यों को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी। इसके बाद मामला बिगड़ गया। कतर ने न सिर्फ इजरायल के इस हमले की निंदा की बल्कि ये तक कह दिया कि उसके पास इस तरह की कार्रवाई का जवाब देने का पूर्ण तरीके से अधिकार है। मामला लगातार बिगड़ता जा रहा है। एक घटना इससे जुड़ी भारत में भी हुई। भारत के प्रधानमंत्री की बातचीत कतर के अमीर शेख तमीम बिन थानी से हुई है। ऐसा लगता है कि भारत ने पहली बार इजरायल के इस तरह के हमले की खुलकर निंदा की है। प्रधानमंत्री मोदी ने दोहा में हुए हमलो की चिता व्यक्त की। इसे लेकर उन्होंने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से बातचीत की।

इसे भी पढ़ें: पेजर जैसा अटैक कर हमास के किस नेता को मारने की कोशिश? कतर की राजधानी दोहा में भयंकर विस्फोट

पीएम मोदी ने खुद एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने इस हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि भारत हमेशा से कतर की संप्रभुता का सम्मान करता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत संवाद और कूटनीति के माध्यम से समस्याओं के समाधान का समर्थन करता है और क्षेत्र में शांति और स्थिरता के पक्ष में खड़ा है। उन्होंने आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया। अपने एक्स पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा कि कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से बात की और दोहा में हुए हमलों पर गहरी चिंता जताई। भारत भाईचारे वाले कतर की संप्रभुता का उल्लंघन करने वाली इस घटना की निंदा करता है। हम संवाद और कूटनीति के माध्यम से समस्याओं के समाधान का समर्थन करते हैं और क्षेत्र में शांति और स्थिरता के पक्ष में खड़े हैं। 

इसे भी पढ़ें: PM बोले- भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करे, यरुशलम हमले के बाद इजरायल की राजधानी अगले आदेश तक बंद

हमास ने एक बयान में कहा कि उसके शीर्ष नेता हमले में बच गए, हालांकि संगठन ने अब तक कोई प्रमाण नहीं दिया है। हमले में मारे गए लोगों में हमास के वरिष्ठ नेता और प्रमुख वार्ताकार खलील अल-हैय्या के बेटे, तीन अंगरक्षक और उनके कार्यालय प्रमुख शामिल हैं। गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल की जवाबी सैन्य कार्रवाई में अब तक 64,600 से अधिक फ़लस्तीनी मारे जा चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: इजरायल की राजधानी यरुशलम में भीषण आतंकी हमला, हमलावर ने बस स्टॉप पर बरसाई गोलियां

कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल सानी ने कहा है कि इजराइल द्वारा दोहा में हमास नेताओं को निशाना बनाकर किए गए हमले से इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ग़ाज़ा में बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई की हर उम्मीद खत्म कर दी है। शेख मोहम्मद ने यह तीखा बयान संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपनी उपस्थिति से पूर्व दिया। यह इजराइली हमले को लेकर खाड़ी देशों, विशेष रूप से अरब देशों के भीतर गहराते असंतोष को दर्शाता है। इस हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हुई थी। सीएनएन को बुधवार देर रात दिए गए एक साक्षात्कार में शेख मोहम्मद ने कहा कि हमले के दिन सुबह मैं एक बंधक के परिवार से मिला था। वे लोग संघर्षविराम और मध्यस्थता पर पूरी तरह निर्भर थे। उनके पास कोई और आशा नहीं थी। लेकिन मुझे लगता है कि नेतन्याहू ने जो किया, उससे उन बंधकों की रिहाई की हर उम्मीद समाप्त हो गई है। 

प्रमुख खबरें

Delhi Police ने 11 साल से फरार हत्या के आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया

Delhi Police ने धोखाधड़ी के लिए ऐप तैयार करने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया

नीयत धुंधली और स्वार्थ की राजनीति...उपेंद्र कुशवाहा की बढ़ी टेंशन? इस विधायक ने खोला मोर्चा

Gaurav Khanna ने बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स संग मनाया बर्थडे! BDay पार्टी में न जाने पर तान्या मित्तल ने तोड़ी चु्प्पी